महाराष्ट्र: फर्जी कॉलसेंटर से अमेरिकी नागरिकों को लगाया चूना, हवाला के जरिए मंगाते थे पैसा; 7 गिरफ्तार
[ad_1]
ठाणे. नवी मुंबई (Navi Mumbai) के एक फ्लैट में कथित रूप से फर्जी कॉलसेंटर (Fake Call Centre) चलाने और अमेरिकी नागरिकों (US Citizens) के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस उपायुक्त जोन -1 विवेक पानसरे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बृहस्पतिवार की रात अइरोली के सेक्टर 20 स्थित फ्लैट पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पूर्वोत्तर राज्यों में विद्रोही गुट फिर उठा रहे सिर, सेना बना रही है ये ‘खास प्लान’
उन्होंने बताया, ‘‘वे लोग वीओआईपी की मदद से अमेरिकी नागरिकों को कॉल करते थे और उनका ई-कॉमर्स अकाउंट हैक होने की बात कहकर उन्हें एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बेचा करते थे. वे पीड़ितों को गिफ्ट कार्ड के जरिए भुगतान करने को मजबूर करते और सारा पैसा हवाला के जरिए भारत आता था.’’
अधिकारी ने बताया कि 10 लैपटॉप, दो राउटर, आठ मोबाइल फोन और चार हेडसेट जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सातों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून और भारतीय टेलीग्राफ कानून के संबंधित प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Maharashtra, United States
[ad_2]
Source link