उत्तराखंड

मुख्यमंत्री बनने के बाद जब पहली बार अपने गांव पहुंचे CM पुष्कर धामी तो कुछ ऐसे हुआ स्वागत

[ad_1]

पिथौरागढ़. सीएम बनने के बाद पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) पहली बार अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे. उनके पहुंचने पर हड़खोला गांव (Hadkhola Village) में हर तरफ जश्न का माहौल नजर आया. अपने गांव के ही करीबी के सीएम बनने पर ग्रामीणों की उम्मीदें भी परवान चढ़ी हुई हैं. सीएम पुष्कर धामी के हड़खोला पहुंचने पर गांव की महिलाएं हों या फिर पुरूष पारम्परिक झोड़ा-चांचरी गाकर उनका स्वागत करते दिखे.

सीएम बनने के बाद धामी ने दो बार पहले भी हड़खोला पहुंचने का प्रोग्राम बनाया था, लेकिन मौसम उनकी राह में रोड़ा बन गया. सीएम इस्ट देव की पूजा के लिए पूरे परिवार के साथ अपने गांव पहुंचे थे, फिर भी ये पल ग्रामीणों के लिए कई मायनों में खास बन गया.

अपने बीच के व्यक्ति को सूबे के मुखिया के रूप में देखकर हर कोई उत्साहित दिखा. हड़खोला के ग्राम प्रधान गुड्डू धामी का कहना है कि ये पल उनका जिंदगी में सबसे अहम पल है. उनके बीच का व्यक्ति उत्तराखंड का मुख्यमंत्री है. बतौर सीएम धामी पहली बार गांव में पहुंचे हैं. गांव की ही चन्द्रा देवी को भरोसा है कि अब गांव की दशा सुधरेगी. वो सभी जरूरी सुविधाएं गांव को मिल पाएंगी, जिसकी दरकार आज के दौर में सभी को है.

खेलें यूपी क्विज

धामी के सीएम बनने के बाद रोड से जुड़ा हड़खोला

पुष्कर धामी के सीएम बनने से पहले ये गांव रोड से 8 किलोमीटर दूर था, लेकिन अब यहां के लिए रोड काट दी गई है. गांव में जरूरी सुविधाएं नहीं होने से 80 फीसदी ग्रामीण पहले ही पलायन की राह पकड़ चुके हैं. जो लोग अब गांव में बचे हैं, उन्हें सीएम से खासी उम्मीदें हैं. ग्रामीणों को पूरा यकीन है कि सीएम का पैतृक गांव होने से यहां वो सब सुविधाएं होंगी, जो जरूरी हैं. सीएम के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पहली बार हेलीकॉप्टर भी देखा. साथ ही ये भी महसूस किया कि अपनों के बड़ा बनने पर कैसे रातों-रात चीजें बदल जाती हैं.

सीएम पुष्कर धामी का कहना है कि गांव में अपनों के बीच पहुंचकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा. उनकी कोशिश होगी कि हड़खोला को पर्यटन के मानचित्र में स्थापित किया जाए.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *