राष्ट्रीय

Bihar: पिता लालू यादव से बात कर मान गये ‘रूठे’ तेज प्रताप! RJD के पोस्टरों में फिर दिखे

[ad_1]

पटना. अपनों से रूठे तेज प्रताप यादव की नाराजगी दूर हो गयी है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को मना लिया है. इसी के साथ आरजेडी (RJD) में पिता-पुत्र के बीच चल रही तकरार खत्म हो गई है. पिछले कुछ समय से आरजेडी के पोस्टरों से गायब रहने वाले तेज प्रताप की अब इनमें वापसी हो गई है. माना जा रहा है कि अब तेज प्रताप बिहार विधानसभा के दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव (Bihar Assembly Byelection) में पार्टी का प्रचार करते दिखेंगे.

आरजेडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक लगभग तीन साल बाद पटना लौटने के बाद लालू यादव ने राबड़ी आवास के स्टाफ और परिवार के लोगों से तेज प्रताप के मुद्दे पर अलग-अलग बात की. इसके बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को बुलाया और उनके साथ लगभग डेढ़ घंटे तक बैठ कर बातचीत की. सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप ने पिता के सामने अपनी व्यथा और दिल की भड़ास निकाल दी. उन्होंने कहा कि आपके जाने के बाद मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. न पार्टी से संबंधित बातों को बताया जाता है और ना ही घर में होने वाले किसी भी कार्यक्रम की जानकारी दी जाती है.

तेज प्रताप ने पिता लालू यादव के साथ डेढ़ घंटे तक बातचीत की

तेज प्रताप ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को नेता बनाने में सबसे साथ उनकी भी सहमति थी तभी वो नेता बने थे. यह भी सहमति बनी थी कि तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बनेंगे और आरजेडी के मुख्य नेता बनेंगे. लेकिन इसके बावजूद मेरे साथ सौतेला व्यवहार किया गया. उन्होंने अपने पिता के सामने तेजस्वी यादव के साथियों की भी शिकायत करते हुए कहा कि हमारे संबंध बिगाड़ने के लिए वो लोग भी जिम्मेदार हैं. मैं आज भी अपने छोटे भाई से बहुत प्यार करता हूं और चाहता हूं कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनें.

तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव को जनशक्ति यात्रा के लिए शुभकामना दी है.

तेज प्रताप यादव अक्सर सार्वजनिक रूप से यह कहते हैं कि वो अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं (फाइल फोटो)

सूत्रों के मुताबिक आरजेडी अध्यक्ष ने तेज प्रताप की बातों को काफी ध्यान से सुना और इसके बाद जिसने उनके साथ गड़बड़ी की है, उनको एक-एक कर बुलाकर फटकार लगाई. इसके अलावा उन्होंने उन लोगों को फोन लगाकर खरी-खोटी सुनाई, जिन्होंने पोस्टर से तेज प्रताप को गायब किया था. लालू ने फौरन यह निर्देश दिया कि बगैर तेज प्रताप की तस्वीर वाले पोस्टरों को हटाया जाए. अपने सर्वोच्च नेता के आदेश पर आरजेडी नेताओं ने फौरन पुराने पोस्टरों को हटाकर नए पोस्टर लगाना शुरू कर दिया. इन पोस्टरों में तेजस्वी यादव के साथ तेज प्रताप यादव भी दिख रहे हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *