कैप्टन के बाद अब चन्नी पर भारी पड़े सिद्धू, पंजाब सरकार ने स्वीकारा अटॉर्नी जनरल का इस्तीफा
[ad_1]
सिद्धू की आपत्ति के बाद देओल की नियुक्ति विवादों में आ गई थी. सिद्धू ने 28 सितंबर को अन्य बातों के अलावा देओल की नियुक्ति का विरोध करते हुए पीपीसीसी प्रमुख के पद से इस आधार पर इस्तीफा दे दिया था कि देओल पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी और परमराज सिंह उमरानंगल के बचाव पक्ष के वकील थे. दोनों बहबल कलां पुलिस फायरिंग मामले में आरोपी थे. हालांकि देओल की नियुक्ति के बाद यह भी बहस जारी थी कि वह सैनी और उमरानंगल के वकील होने के नाते, न तो पेश हो पाएंगे और न ही संबंधित मामलों में राज्य को सलाह दे पाएंगे.
[ad_2]
Source link