जेपी नड्डा के दौरे के बाद बागेश्वर में चुनावी गहमागहमी हुई तेज
[ad_1]
बागेश्वर। चुनावी प्रचार के अंतिम दौर में विधानसभा बागेश्वर में सियासती बयानबाजी भी चरम पर है। दरअसल बागेश्वर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद बागेश्वर विधानसभा में बीजेपी ,कांग्रेस और आप की बीच सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
बागेश्वर से बीजेपी के विधायक और वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी चन्दन राम दास अपने को इस बार भी अजये बता रहे हैं। कांग्रेस पर हमला करते हुए चन्दन राम दास का कहना है । अभी तो कांग्रेस में सूखा पड़ा हैं। अभी तो आपदा आनी हैं। हरीश रावत पहाड़ से लेकर मैदान तक सुरक्षित सीट खोजते खोजते लालकुआं पहुंच गये हैं। कांग्रेस का अंत निश्चित है |बागेश्वर में कांग्रेस के बागी प्रत्याशी कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं।
दूसरी और कांग्रेस , बीजेपी को घेरने के लिए जेपी नड्डा के चुनावी दौरे के दिन कुछ चुनिंदा स्थानीय मीडिया कर्मियों को प्रोत्साहन राशि बांटने कि घटना को लेकर बीजेपी को घेरने का काम कर रही है। साथ ही कांग्रेस के जिला प्रभारी का कहना है। कि बागेश्वर में बागी प्रत्याशियों से कांग्रेस का कुछ लेना देना नहीं है।
[ad_2]
Source link