राष्ट्रीय

चुनाव में महज कांग्रेस को हराना नहीं, बल्कि पंजाब में सरकार बनाना है मकसद: अमरिंदर सिंह

[ad_1]

चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) का मिशन राज्य में अगली सरकार बनाना है और महज सत्तारूढ़ कांग्रेस को हराना नहीं है. सिंह ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह पूरे राज्य से मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं. उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द सभी तीन बड़े दलों -कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal)-के कई मौजूदा एवं पूर्व विधायक उनकी पार्टी में शामिल होंगे।

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) अगले साल की शुरूआत में होना है. अपनी पार्टी का एजेंडा साझा करते हुए सिंह ने कहा कि वह यहां एक बार फिर महज मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मिशन न सिर्फ पंजाब को बचाना है, बल्कि इसके अतीत के गौरव को भी बहाल करना है.’’

‘पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ निजी रंजिश नहीं’
सिंह ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों के खिलाफ उनकी व्यक्तिगत रंजिश नहीं है, लेकिन उन्हें पाकिस्तान सरकार और इसके सैन्य प्रतिष्ठान से समस्याएं हैं “जो आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है और सीमाओं पर हमारे सैनिकों की जान ले रहा है. पिछले पांच साल में पंजाब के 83 सैनिक मारे गये. कल्पना कीजिए कि पूरे देश से यह संख्या कितनी होगी.”

नवजोत सिंह सिद्धू पर बरसे अमरिंदर सिंह
उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में कोई सच्चा भारतीय दावा नहीं कर सकता कि इमरान खान (Imran Khan) और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) मित्र हैं. उन्होंने पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर निशाना साधते हुए कहा, “यदि आपके मित्र ऐसे लोग हैं जिनके बारे में आप गर्व से दावा करते हैं तो आप देश के शुभचिंतक नहीं हैं.”

Tags: Amarinder Singh, Assembly elections, Congress, Punjab, Punjab elections



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *