राष्ट्रीय

शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- धर्मनिरपेक्षता के बारे में न करें बात

[ad_1]

नई दिल्ली: पंजाब में सियासी टकरार शांत होने का नाम नहीं ले रही है बल्कि यह विधानसभा चुनावों से पहले और तेज होते दिख रही है. प्रदेश में सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर हमला किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने गुरुवार को कांग्रेस पर महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) के साथ गठबंधन और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह (Navjot Singh Sidhu) समेत भाजपा और आरएसएस के नेताओं को पार्टी में शामिल करने पर सवाल उठाते हुए तंज कसा. कैप्टन ने पार्टी की धर्मनिरपेक्षता पर भी सवाल उठाए.

पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस में धर्मनिरपेक्षता की बात कोई न करे तो ही ठीक है. अमरिंदर सिंह कि यह प्रतिक्रिया पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) की उनके लिए ट्विटर पर की गई टिप्पणी के बाद आई. हरीश रावत की तरफ से धर्मनिरपेक्षता को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अब कैप्टन ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि हरीश रावत तो धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर बात नहीं करनी चाहिए.

हरीश रावत ने की थी टिप्पणी
गौरतलब है कि इससे पहले हरीश रावत ने आरोप लगाया था कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भाजपा में जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा ट्वीट करते हुए कहा था कि अगर अमरिंदर सिंह अपनी पुरानी प्रतिबद्धता को तोड़कर बीजेपी में जाना चाहते हैं तो उन्हें कौन रोक सकता है. हरीश रावत की यह टिप्पणी कैप्टन अमरिंदर सिंह के नई पार्टी बनाने के ऐलान के बाद आई थी.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर जागी सीबीआई, कहा- 2022 तक 75 फीसदी केस कर लेंगे सॉल्व

यह भी पढ़ें- नवाब मलिक बोले, समीर वानखेड़े की नौकरी जाएगी, NCB अधिकारी का जवाब- आपका स्वागत है

कांग्रेस ने अस्थिर हाथों में सौप दी जिम्मेदारी
कैप्टन ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा न करके और राज्य में पार्टी की जिम्मेदारी नवजोत सिंह सिद्धू जैसे अस्थिर व्यक्ति के हाथ में सौप पर अपने हितों का भारी नुकसान किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि नवजोत सिंह सिद्धू सिर्फ खुद के प्रति वफादार है न कि पार्टी के प्रति. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से पार्टी को कई जीत दिलाईं लेकिन मेरा पार्टी ने जमकर अपमान किया.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के नई पार्टी के ऐलान के बाद कांग्रेस की तरफ से लागातर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि- कैप्टन अमरिंदर सिंह एक अवसरवादी नेता हैं जो केवल अपने, अपने परिवार और दोस्तों के हितों के बारे में ही सोचते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब पाकिस्तान या चीन से नहीं डरता, पंजाब को अगर किसी से खतरा है तो वह अमरिंदर सिंह हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk