उत्तराखंड

तबाही का जायज़ा लेने आज उत्तराखंड दौरे पर अमित शाह, कल करेंगे एरियल सर्वे, कोश्यारी पहुंचेंगे केदारनाथ

[ad_1]

नई दिल्ली/देहरादून. उत्तराखंड में बारिश से बने हालात के मद्देनज़र गृह मंत्री अमित शाह बुधवार शाम उत्तराखंड पहुंचेंगे. यहां वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही, उच्च अधिकारियों और राहत कार्य में शामिल टीमों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. गृह मंत्री शाह गुरुवार को उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे भी करेंगे. बुधवार सुबह ही सीएम धामी भी आपदाग्रस्त इलाकों के एरियल सर्वे पर जा रहे हैं. उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी जायज़ा लेंगे. वहीं, महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी आज केदारनाथ पहुंचेंगे और वहां दर्शन करके देहरादून लौटेंगे.

आज शाम को अमित शाह के उत्तराखंड दौरे से पहले मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बारिश के चलते बने हालात के मद्देनज़र उन्होंने जान, संपत्ति, सड़कों के नुकसान और रेस्क्यू के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि धामी ने सड़कों की कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए जमा हो गए मलबे को हटवाए जाने के निर्देश दिए.

uttarakhand news, uttarakhand news today, weather news, weather update, weather forecast, उत्तराखंड ताजा समाचार, उत्तराखंड मौसम, मौसम समाचार, उत्तराखंड में बारिश

अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को लेकर एएनआई ने ट्वीट किया.

दूसरी तरफ, राज्य के डीजीपी अशोक कुमार सीएम के साथ समीक्षा बैठक को लेकर बताया कि गढ़वाल में हालात तकरीबन काबू में हैं. रास्ते खोले जा रहे हैं और बुधवार शाम से चार धाम यात्रा शुरू की जा सकती है. वहीं, कुमार के मुताबिक कुमाऊं के नैनीताल, हल्द्वानी, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जैसे इलाकों में बारिश के बाद का असर ज़्यादा देखा जा रहा है. कुमार के मुताबिक करीब 40 मौतों की जानकारी है, जिनमें से 25 सिर्फ नैनीताल ज़िले में हैं.

कुमार के हवाले से एएनआई ने लिखा कि कुमाऊं में जलस्तर घटना शुरू हुआ है लेकिन अभी तक रास्ते खुलने के हालात नहीं बने हैं. इसमें समय लगेगा हालांकि पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी जारी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *