Asteroid Alert: …तो धरती को बचाने के लिए इस्तेमाल करने पड़ेंगे परमाणु बम
[ad_1]
Asteroid alert: यह बात सुनकर आपको हैरानी हो सकती है कि धरती को बचाने के लिए परमाणु बम विस्फोट करने की जरूरत पड़ सकती है. लेकिन, यह सच है. दरअसल, अमेरिका के लॉरेंस लीवरमोर नेशनल लैबोरेट्री (Lawrence Livermore National Laboratory) की एक पूर्व शोधकर्ता पैट्रिक किंग ने सुझाया है कि भविष्य में धरती को तबाह होने से बचाने के लिए हमें परमाणु बम विस्फोट के विकल्प को अपनाना पड़ सकता है.
दरअसल, विज्ञान यह साबित कर चुका है कि करीब 6.6 करोड़ वर्ष पहले इस धरती से एक बेहद बड़ा क्षुद्रग्रह (asteroid) टकराया था, जिसमें डायनासोर जैसे बेहद बड़े जीव का अस्तित्व खत्म हो गया था. हालांकि तब से इस धरती पर फिर ऐसा कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारा भविष्य भी पूरी तरह सुरक्षित है. अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का मानना है कि धरती से क्षुद्रग्रह के टकराने का मामला केवल पहले तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भविष्य में भी जोखिम बरकरार है. इसी दिशा में काम करने वाली वैज्ञानिक पैट्रिक किंग ने हमें चेताया है.
धरती से क्यों टकराते हैं क्षुद्रग्रह
अपने अध्ययन में पैट्रिक किंग ने कहती हैं कि भविष्य में धरती को तबाह करने की कोशिश करने वाले क्षुद्रग्रहों से बचने के लिए परमाणु बम का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
उनका तर्क है कि अगर इंसान इन क्षुद्रग्रहों को समय रहते धरती से टकराने से रोक पाने में असफल होते हैं तो हमारे पास मानवता को बचाने के लिए केवल एक ही रास्ता बच जाएगा. वह है परमाणु बम का इस्तेमाल.
अंतिम विकल्प होगा परमाणु बम
यह शोध एक्ट एस्ट्रोनॉटिका (Acta Astronautica) जर्नल में प्रकाशित हुआ है. हालांकि इसमें कहा गया है कि क्षुद्रग्रहों को रोकने के लिए परमाणु बम का इस्तेमाल अंतिम विकल्प होगा. क्योंकि क्षुद्रग्रहों को रोकने के लिए परमाणु बम के इस्तेमाल का तरीका काफी जटिल है.
वैसे पैट्रिक के इस सुझाव पर कई वैज्ञानिक चिंतित हैं. उनका कहना है कि ऐसा करने से मानवता को बचाने के बजाय हम मानवता को नष्ट कर देंगे. परमाणु बम के इस्तेमाल से निकलने वाली रेडियोधर्मी तत्व पूरी सृ्ष्टि को तबाह कर देंगे. ये तत्व धरती पर गिरने लगेंगे.
क्या धरती पर नहीं होगा परमाणु बम विस्फोट का असर
वैज्ञानिकों की यह चिंता जायज है. तभी तो अंतरिक्ष वैज्ञानिक नताली स्टार्की कहती हैं कि इस स्थिति से बचने के लिए हमें एक खास तरीका अपनाना होगा.
वह कहती हैं अगर कोई क्षुद्रग्रह तेजी से धरती के पार करता हैं और उसका धरती के कक्ष के करीब पहुंचना खतरनाक साबित हो सकता है तो ऐसे क्षुद्रग्रहों को समय रहते यानी धरती के कक्ष के करीब आने से पहले नष्ट करने के लिए परमाणु बम का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा करने से धरती पर रेडियोधर्मी तत्वों का कोई असर नहीं पड़ेगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link