राष्ट्रीय

Big News: फिर से मां बनेगी ‘अनुष्‍का’, चल रही है खास तैयारी

[ad_1]

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में स्थित बिरसा चिड़ियाघर में इन दिनों विशेष तैयारी की जा रही है. आमतौर पर बिरसा जू जंगली जानवरों के रखरखाव और बेहतर प्रबंधन को लेकर सुर्खियों में रहता है. यहां जंगली जानवरों को न केवल बेहतर तरीके से रखा जाता है, बल्कि बिरसा चिड़ियाघर में जानवरों के गर्भाधान की प्रक्रिया भी बेहद कुशलता के साथ की जाती है. इन्‍हीं सबके बीच बाघिन अनुष्का को लेकर आजर यहां काफी गहमागहमी है.

रांची के बिरसा जू में अगर किसी जानवर की सबसे ज्यादा चर्चा होती है या यूं कहें कि लोगों की जुबान पर जिसका नाम सबसे ज्यादा रहता है तो वह है 5 बच्चों की मां बाघिन अनुष्का. जी हां! बाघिन अनुष्का के गर्भाधान को लेकर बिरसा चिड़ि‍याघर का प्रबंधन एक बार फिर से जोर-शोर से तैयारी कर रहा है. 1 मार्च 2016 को हैदराबाद जू से लाई गई बाघिन अनुष्का की बिलासपुर चिड़ियाघर से लाए गए सफेद बाघ जावा के साथ दोस्ती कराई जा रही है. मादा अनुष्का और नर जावा को आमने-सामने के बाड़े में रखा गया है. दोनों के बीच दोस्ती के बाद आउटब्रीडिंग के जरिए गर्भाधान की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी.

सिटी SP, ASP, ADM और SDM ने जेल में एक साथ मारा छापा, डेढ़ घंटे में तंबाकू-बीड़ी बरामद

 …ताकि अनुष्‍का और जावा की आंखें हो सके चार
बिरसा जू में बाघों की देखभाल करने वाले संजय बताते हैं कि गर्भाधान के लिए नर और मादा की दोस्ती बेहद जरूरी है, लेकिन यह इतना आासान नहीं है क्योंकि बाघिन जल्दी अपने करीब किसी बाघ को आने नहीं देती है. इसलिए सबसे पहले अनुष्का को उसके बच्चों से अलग कर एक अलग बाड़े में रख दिया गया है, ताकि वह अपना वक्त बच्चों से हटाकर साने के बाड़े में रखे गए नर जावा की तरफ ज्‍यादा ध्‍यान दे सके. दरअसल, मिलन के लिए नर और मादा की दोस्ती बेहद जरूरी है. संजय बताते हैं कि देश में सफेद बाघों की संख्या बेहद कम है, ऐसे में सफेद जावा के साथ मादा अनुष्का की आउटफीडिंग सफल रही तो संभव है कि जन्म लेने वाले बच्चों का रंग सफेद हो.

बाघिन अनुष्‍का को व्‍हाइट टाइगर जावा के ठीक सामने वाले पिंजरे में रखा गया है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

साथ रहने के लिए तैयार होने में लगता है 24 महीने का वक्‍त
बिरसा जू के चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश बताते हैं कि नर और मादा दोनों के बीच दोस्ती को बढ़ाने और साथ रहने के लिए तैयार होने में करीब दो साल तक का वक्त लगता है. जब दोनों साथ रहने के लिए तैयार हो जाते हैं, तब गर्भाधान के लिए दोनों का करीब एक हफ्ते तक साथ रहना बेहद जरूरी होता है. आपको बता दें कि एक बार बच्चे को जन्म देने के बाद फिर 2 से 3 साल के अंतराल पर ही बाघिन नए सिरे से गर्भाधान के लिए तैयार होती है. एक बाघिन की औसत आयु करीब 20 साल होती है और वह अपने जीवनकाल में औसतन 5 बार गर्भ धारण करती है. इस दौरान वह करीब 15 बच्चों को जन्म देती है. अनुष्का इस समय करीब 12 साल की है और वह दो बार गर्भधारण कर चुकी है. इससे उसको कुल 5 मादा बच्चे हैं, जिनमें लक्ष्मी और सरस्वती 4 साल की है. जबकि कृष्णा, कावेरी और ताप्ती डेढ़ साल की है. फिलहाल अनुष्का को अपने बच्चों से अलग रखकर सफेद टाइगर जावा के करीब लाने की कोशिश की जा रही है.

सैलानियों के बीच भी ‘अनुष्‍का’ लोकप्रिय
बिरसा जू पहुंचने वाले ज्यादातर सैलानियों में भी अनुष्का और उसके बच्चों को देखने की ललक सबसे ज्यादा रहती है. चिड़ियाघर पहुंची रीना शर्मा ने बताया कि मीडिया पर अक्सर अनुष्का की चर्चा चलती रहती है, ऐसे में वह अनुष्का और उसके बच्चों देखने पहुंची हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk