राष्ट्रीय

Bihar: पशुपति पारस ने तेजस्वी यादव को किया एक दर्जन बार कॉल, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया फोन

[ad_1]

पटना. बिहार के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा है कि लालू यादव के असली उत्तराधिकारी तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) हैं. तेज प्रताप में लालू यादव के सभी गुण हैं लेकिन तेजस्वी यादव अहंकारी हैं. उन्होंने कहा कि पशुपति कुमार पारस ने रामविलास पासवान की पुण्यतिथि समारोह के लिए तेजस्वी यादव को आमंत्रित करने के मकसद से उन्हें एक दर्जन बार फोन किया था. लेकिन तेजस्वी यादव ने एक बार भी फोन पिक करना मुनासिब नहीं समझा. श्रवण के मुताबिक तेजस्वी यादव को आमंत्रण कार्ड भी भिजवाया गया था लेकिन इसके बावजूद वो रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे.

शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि चिराग पासवान के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग मंडल और आरक्षण विरोधी हैं जिनसे वो हमेशा घिरे रहते हैं. उनकी मंशा पार्टी और बंगला को खत्म कर देने की है. उन्होंने कहा कि राजनीति में चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की जोड़ी फ्लॉप है.

रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि कार्यक्रम में नहीं आए तेजस्वी यादव

दरअसल शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा पटना स्थित बिहार प्रदेश मुख्यालय में रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि समारोह मनाई गई थी. इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत कई नेता श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता भी इसमें शामिल हुए थे. मगर तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. हालांकि उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव इसमें पहुंचे थे.

वहीं, शुक्रवार को ही दिल्ली में एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर एक समारोह का आयोजन किया था. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी समेत कई सांसद और नेता शामिल हुए थे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk