बीजेपी महिला मोर्चा, अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने भारी जन समर्थकों के साथ कोटद्वार सीट से किया नामांकन पत्र दाखिल
[ad_1]
कोटद्वार। उत्तराखण्ड की 70 विधानसभा सीट में कोटद्वार से बीजेपी ने बड़े मंथन करने के बाद यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी को मैदान में उतारा है। आज ऋतु खण्डूरी ने कोटद्वार के ईष्ट सि़द्धबली बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर जिला मुख्यालय के लिए भारी जनसमर्थकों के साथ रवाना हुई। जिला मुख्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद कोटद्वार विधानसभा सीट पर एक नजर डाली जाय तो जो आंकड़े सामने आते हैं, उनके अनुरूप अभी तक कोटद्वार से जो विधायक बना उसकी सरकार राज्य में रही है। 2002 के चुनाव में काग्रेंस के सुरेन्द्र सिंह नेगी को जनमत मिला और उस समय नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी। वहीं 2007 के चुनाव में दुगड्डा के ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र रावत को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया और कोटद्वार के कद्दावर नेता सुरेन्द्र सिंह नेगी को परास्त कर देहरादून विधानसभा में पहुॅचे।
[ad_2]
Source link