Uttarakhand Assembly Election: मेनिफेस्टो के लिए रथ लेकर निकलेगी BJP तो कांग्रेस पूछेगी जनता से सवाल
[ad_1]
देहरादून. चुनाव से पहले हर पार्टी अपने मेनिफेस्टो (Manifesto) में लोक लुभावने वादे करते हुए जनता के बीच जा रही है, लेकिन वादों और हकीकत में जनता कितना फर्क कर पाती है इसके लिए चुनाव तक इंतजार करना होगा. हाल फिलहाल राज्य में स्थित राजनीतिक दल अपने घोषणापत्रों को लेकर जद्दोजहद करने लगे हैं. बीजेपी जनता से राय ले रही है तो कांग्रेस जनता के सवालों को अपने चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा बनाने का दावा कर रही है.
विधानसभा चुनाव हैं, तो सियासी दल एक बार फिर जनता के बीच चुनावी वादों को लेकर पहुंचने के लिए कमर कस रहे हैं. इसके लिए सत्ताधारी बीजेपी अब सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रथ भेज रही है. इस रथ में एक चुनावी पेटी होगी और उसमें जनता अपने सुझाव डालेगी. ये चुनावी रथ हर गांव गली और शहर से निकलेंगे. सभी सुझावों को एकत्रित कर बीजेपी अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी.
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 70 चुनावी रथ तैयार किये गए हैं जो आगामी सप्ताह सभी विधानसभाओं में भेजे जाएंगे. इस रथ के साथ एक सुझाव पेटी भी होगी जिसमें जनता अपना सुझाव डालेगी. जनता के ये सुझाव चुनाव घोषणापत्र में शामिल किए जाएंगे.
वहीं दूसरी तरफ राज्य में प्रमुख विपक्षी दल यानि कि कांग्रेस भी अपना चुनावी मेनिफेस्टो तैयार कर रही है. कांग्रेस का फोकस भी अपने चुनावी घोषणापत्र में जनता के प्रमुख मुद्दों को शामिल करने को लेकर पूरा मसौदा तैयार कर रही है. अंतर केवल ये होगा कि कांग्रेस जनता के सवालों को मेनिफेस्टो में जगह देगी. प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस गरिमा दशौनी का कहना है कि वो भी जनता से सुझाव मांग रहे हैं और जनता की बीच जा रहे हैं. इस दौरान लोगों से ये पूछ रहें हैं कि क्या वो सरकार से खुश हैं या फिर ना खुश हैं. आम जनता से जुड़े सवालों को भी कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में जगह देगी.
आपके शहर से (देहरादून)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Congress Election Manifesto, Dehradun news, Election Manifesto BJP Rath Yatra, Uttarakhand Assembly Election 2022
[ad_2]
Source link