लालकुआं में फ्लॉप रही भाजपा की डोर टू डोर रैली,आधे में छोडकर चले गये मनोहर लाल खट्टर
[ad_1]
देहरादून। चुनावो की सरगर्मी चारो तरफ है जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है। वैसे वैसे पार्टियों का प्रचार प्रसार और भी तेजी हो रहा है। बता दें की भाजपा के प्रचार को समर्थन देने के लिए हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर देहरादून पहुंचे थे।जहां उन्हों पहले विकास नगर में जनता को संबोधन किया जिसके पश्चात वह लालकुंआ विधानसभा में डोर टू डोर सम्पर्क के लिए पहुंचे लेकिन वहा उन्हें नजर कुछ और ही देखने को मिला।
टिकट न मिलने से बगावत पर उतरे नेता व कई पदाधिकारी वहा नही पहुंचे। जिसके बाद खट्टर मात्र 3 मिनट में ही वापस प्रत्याशी के समर्थन में कर रहे डोर टू डोर रैली को बीच में छोड़ वापस हरियाणा लौट गये। उनका ऐसे करने से जो थोड़ी बहुत उम्म्मीद लोगो में बची थी वो भी खत्म होती नजर आयी।
चुनावो के इतने नजदीक होने पर जहाँ सारी पार्टिया एडी छोटी का दम लगा रही है ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री का ऐसे रैली को बीच में छोड़ के जाना कई सवाल खड़े करती है। जिसमें बड़ा सवाल यह भी है की अगर पार्टी से रूठे पदाधिकारीयों का रव्वैया ऐसा ही रहा तो ऐसे में जीत कैसे मुमकिन होगी ?
[ad_2]
Source link