राष्ट्रीय

नोएडा में 204 करोड़ से बना बस टर्मिनल जनवरी से हो जाएगा शुरू, जानिए इसकी खासियत

[ad_1]

नोएडा. नए साल में नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रहने वालों को एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. अब यहां रहने वालों को बस का सफर करने के लिए आनन्द विहार (Anand Vihar) और सराय काले खां (Sarai Kale Khan) बस अड्डे नहीं जाना पड़ेगा. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) जनवरी में नोएडा के सेक्टर-82 में हाईटेक बस टर्मिनल का तोहफा देने जा रही है. अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो जनवरी से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. बस टर्मिनल की लागत 204 करोड़ रुपये से भी अधिक आई है. नए बस टर्मिनल (Bus Terminal) से एक साथ 40 बसों का संचालन किया जा सकेगा. इतना ही नहीं होली-दिवाली और ईद के मौके पर घर जाने वालों को भी नए बन रहे बस टर्मिनल का फायदा मिलेगा.

गौरतलब रहे साल 2015 से नोएडा के सेक्टर-82 में बस टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा था. किन्हीं वजहों के चलते 2018 में इसका निर्माण कार्य रुक गया था. लेकिन कोरोना-लॉकडाउन के बाद दोबारा शुरू हुआ था. इसी दौरान नोएडा अथॉरिटी की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा ने इस बस टर्मिनल के निर्माण कार्य का जायजा लिया था.

नए बस टर्मिनल की यह है खासियत

204.34 करोड़ की लागत से हो रहा है तैयार

8 मंजिला इमारत में बनकर तैयार हो चुका है

26 कार, 12 टैक्सी, 33 ऑटो, 24 स्टाफ कार की पार्किंग व्यवस्था है

एक साथ 40 बसों का संचालन किया जाएगा

Jewar Airport के चलते 20 दिसम्बर से बंद हो जाएगी बुलंदशहर जाने वाली सड़क, जानिए प्लान

31 हजार, 400 वर्गमीटर में बना है बस टर्मिनल

टर्मिनल पर ही बस रिपेयर और वॉशिंग एरिया भी बनाया गया है.

ग्राउंड फ्लोर पर 6200 वर्गमीटर में रिसेप्शन, बुकिंग सेंटर, वेटिंग एरिया, ऑफिस

टर्मिनल के दूसरे फ्लोर पर होटल की तरह किराए पर कमरे मिलेंगे.

तीसरे से आठवें फ्लोर तक शॉपिग सेंटर, एटीएम, बैंक की सुविधाएं मिलेंगी

बस टर्मिनल पर ही ट्रेन और बसों के लिए बुकिग काउंटर खोले गए हैं

पुलिस चौकी में बैठकर सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

बस टर्मिनल के शुरू होने पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे. इसके अलावा एक खास पुलिस चौकी भी बनाई जाएगी. इसमें तैनात पुलिसकर्मी किसी भी वारदात पर तुरंत एक्शन लेंगे. इसके साथ ही निजी सुरक्षा गार्ड भी बस टर्मिनल पर तैनात करने की योजना है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Anand Vihar, Bus Services, Noida Authority



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk