Bye-Election 2021: बंगाल के दिनहाटा में 28.73 तो कर्नाटक के सिन्डगी में 11 बजे तक हुआ 26.75% मतदान
[ad_1]
बेंगलूरू. देश में दादरा व नगर हवेली सहित लोकसभा (Loksabha Bypolls) की तीन और 13 राज्यों में फैली विधानसभा की 29 सीटों (Assembly Seat Bypolls) पर होने वाले उपचुनाव (Bypolls 2021) के लिए आज सुबह से भी मतदान जारी हैं. कर्नाटक (Karnataka) में सिन्डगी और हानगल विधानसभा सीटों (Assembly Seat) पर उपचुनाव में लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. कर्नाट में सुबह 11 बजे तक सिन्डगी 26.75% जबकि हानगल 24.31% मतदान किया जा चुका है. वहींं बंगाल के दिनहाटा में सुबह 11 बजे तक 28.73 मतदान हो चुका है. वहीं आंध्र प्रदेश में 10.5%, असम में 12.7%, बिहार में 5.08%, हरियाण में 13.17%, हिमाचल में 7.00%, मध्य प्रदेश में 13.3%, महाराष्ट्र में 6.2%, मेघालय में 12.5%, मिजोरम में 17%, राजस्थान में 12.7% और तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 10.5% मतदान हो चुका था.
कनार्टक के दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सिन्डगी में छह और हानगल में 13 प्रत्याशी हैं. सिन्डगी से जनता दल (सेक्यूलर) के विधायक एम सी मानागुली और हानगल से भारतीय जनता पार्टी के सी एम उडासी के निधन के बाद इन सीटों पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी. भाजपा ने सिन्डगी से रमेश भूसानुर और हानगल से शिवराज सज्जनार को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने सिन्डगी से एम सी मानागुली के बेटे अशोक मानागुली जबकि हानगल से पूर्व पार्षद श्रीनिवास माने को प्रत्याशी बनाया है. जद (एस) ने सिन्डगी से 33 वर्षीय स्नातकोत्तर पास नाजिया शकील अहमद अंगाडी को उम्मीदवार बनाया है जबकि हानगल से 35 वर्षीय बी.ई, एम.टेक नियाज शेखर को उम्मीदवार बनाया है. तेलंगाना में हुजूराबाद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच सुबह सात बजे आरंभ हुआ. इस सीट पर 306 मतदान केंद्रों पर शाम सात बजे तक मतदान चलेगा. करीमनगर पुलिस आयुक्त वी. सत्यनारायण ने कहा कि 107 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है और वहां अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है.
इस सीट पर जून में ई. राजेंद्र के निधन के बाद उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी है. राजेंद्र ने भूमि हथियाने के आरोपों पर राज्य मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला गेलू श्रीनिवास यादव (तेलंगाना राष्ट्र समिति), ई. राजेंद्र (भाजपा) और वेंकट बालमूरी (कांग्रेस) के बीच रहने की संभावना है. वहीं, आंध्र प्रदेश में बाडवेल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ. मतदाताओं को कतारों में खड़े देखा गया.
इसे भी पढ़ें :-By Election 2021: लोकसभा की 3 और विधानसभा की 29 सीटों पर उपचुनाव शुरू, इन पर होगी सबकी नजर
281 मतदान केंद्रों में से 148 को संवेदनशील माना गया
कड़पा के पुलिस अधीक्षक केकेएन अन्बुराजन ने बताया कि 281 मतदान केंद्रों में से 148 को संवेदनशील माना गया है. आवश्यक स्थानों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों समेत 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. यह विधानसभा सीट सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक जी. वेंकट सुब्बैया का मार्च में निधन होने के बाद खाली हो गयी थी. पार्टी ने सुब्बैया की पत्नी सुधा को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि विपक्षी दल तेलुगु देशम पार्टी ने ऐलान किया कि वह दिवंगत विधायक की पत्नी का सम्मान करते हुए उपचुनाव के लिए किसी को उम्मीदवार नहीं बनाएगी और उसने इसे पारंपरिक मूल्य बताया.
इसे भी पढ़ें :- बिहार विधानसभा उपचुनाव: रिजल्ट के बाद राजद-कांग्रेस, जदयू-भाजपा की सियासत!
दादरा और नागर हवेली लोकसभा सीट पर भी हो रहा मतदान
दादरा और नागर हवेली लोकसभा सीट पर भी शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया. लोगों को मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े हुए देखा गया. इस सीट से निर्दलीय सांसद मोहन देलकर के फरवरी में निधन के बाद उपचुनाव की आवश्यकता हुई. शिवसेना ने देलकर की पत्नी कलाबेन देलकर को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि भाजपा ने महेश गावित और कांग्रेस ने महेश ढोडी को उम्मीदवार बनाया है. इन सभी सीटों पर मतों की गिनती दो नवंबर को होगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link