राष्ट्रीय

CDS General Bipin Rawat Memories: भारत-पाक युद्ध 1971 के गोल्डन जुबली पर आर्म्ड फोर्स बुक ऑफ रिकार्ड लॉन्‍च करने का किया था वादा

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. देश के पहले रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्‍नी मधुल‍िका रावत समेत 13 जवान हेलीकॉप्‍टर क्रैश हादसे (Bipin Rawat Helicopter Crash) में शहीद हो गए थे. जनरल बिपिन रावत के असमय चले जाने पर पूरे देश शोक में डूबा है. इस दौरान जनरल रावत के देश की सुरक्षा की द‍िशा में क‍िए गए अदम्‍य कार्यों, साहस, शौर्य को खूब याद क‍िया जा रहा है. उनके साथ ब‍िताए क्षणों और समय को साझा भी क‍िया जा रहा है. परिवार, सगे संबंधी और रक्षा क्षेत्रों से जुड़ी संस्‍थाएं और संगठन भी उनके देश की रक्षा, सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने की द‍िशा में द‍िए गए मूलमंत्रों को साझा कर रहे हैं.

रक्षा क्षेत्र में चिकित्‍सा सुवि‍धा मुहैया कराने वाले सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने देश के प्रथम रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत सीडीएस (CDS Bipin Rawat) के साथ अपने गहरे र‍िश्‍तों का साझा क‍िया है और कुछ सुनहरे पलों की तस्‍वीर भी साझा करते हुए याद कि‍या है. संस्‍था का कहना है कि दि‍वंगत पूर्व सीडीएस जनरल रावत ने सिक्स सिग्मा लीडरशिप समिट और एक्सीलेंस अवार्ड – 2019 में नाम, नमक, निशान, वफादारी और इज्जत का मूल मंत्र दिया था.

ये भी पढ़ें: मधुलिका रावत के भाई ने बिपिन रावत की शादी को किया याद, बताया किसने पहले मांगा था हाथ

सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. प्रदीप भारद्वाज ने दिवंगत पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ मुलाकात को याद करते हुए बताया कि जांबाज जनरल के मार्गदर्शन में सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस में नये आयाम स्थापित किए और देश का मान बढ़ाया. उन्होंने ही हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस वॉलंटियर्स को सैन्य प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग दिलवाकर पर्वतीय क्षेत्रों में साहस, समर्पण और परिश्रम की नई मिसाल पेश की.

हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस वॉलंटियर्स को सैन्य प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग दिलवाकर पर्वतीय क्षेत्रों में साहस, समर्पण और परिश्रम की नई मिसाल पेश की थी. सीडीएस जनरल बि‍पिन रावत, बिपि‍न रावत, मधुलिका रावत, हेलीकॉप्‍टर क्रैश हादसा, आर्म्ड फोर्स, भारत-पाक युद्ध, वायु सेना, तमिलनाडु, सुलूर एयरबेस, रक्षा समाचार, CDS General Bipin Rawat, Bipin Rawat, Madhulika Rawat, Indian Air Force, Helicopter Crash Incident, Tamil Nadu, Armed Forces, Sulur Airbase, Indo-Pak War, Defense News

हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस वॉलंटियर्स को सैन्य प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग दिलवाकर पर्वतीय क्षेत्रों में साहस, समर्पण और परिश्रम की नई मिसाल पेश की थी. (फाइल फोटो)

डॉ. भारद्वाज ने कहा कि जनरल रावत लीक से हटकर कार्य करने वाले योद्धा थे. आज अश्रु धारा फुट पड़े हैं…अब वो आवाज हवाओं में गुम हो गयी है. ऐसी आपकी दिव्य आत्मा को ईश्वर शांति दे. सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के असैनिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों को आश्चर्य चकित कर दिया था.

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर के सबसे सीनियर पायलट को मिली क्रैश जांच की जिम्मेदारी, वायु सेना ने कहा- तेजी से पूरी होगी जांच 

सीईओ डा. प्रदीप ने बताया कि सीडीएस रावत ने कहा था कि एशिया बुक ऑफ र‍िकार्ड, इंडिया बुक ऑफ र‍िकार्ड व गिनीस बुक ऑफ र‍िकार्ड सभी धन लेकर लोगों की उपलब्धियों को प्रकाशित करते हैं. आप आर्म्ड फोर्स बुक ऑफ र‍िकार्ड पुस्तक बनाएं, जिसमें भारतीय सेना के शूरवीर सैनिकों के अद्म्य साहस और पराक्रम की गाथाओं को बारीकी से पिरोया गया हो. हम भारत-पाक युद्ध (1971) के गोल्डन जुबली समारोह में उसका लोकार्पण करेंगे.

ये भी पढ़ें: आंखों में आंसुओं का समंदर, लक्ष्य पर अर्जुन सी निगाहें, 11 गोल्ड जीतकर दी CDS फूफा को अंतिम विदाई

डा. अनिता भारद्वाज कहती हैं कि शौर्य थी जिनकी पहचान, दुश्मन भी करते थे उनका सम्मान, महान हस्ती कभी मिटती नहीं, हमेशा लोगों के दिलों में राज करती हैं. तीनों सेना के सर्वोच्च अधिकारी को सिक्स सिग्मा का सलाम…

बताते चलें क‍ि गत बुधवार को जनरल बिपिन रावत को 8 दिसंबर को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सुलूर एयरबेस (Sulur Airbase) से वेलिंगटन जाना था. वो वेलिंगटन डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में एक प्रोग्राम में शामिल होने जा रहे थे. सुलूर से वेलिंगटन की दूरी 27 मिनट की थी लेकिन लैंडिग से सात मिनट पहले हेलीकॉप्टर कुन्रूर के पास क्रैश हो गया था.

Tags: Bipin Rawat, CDS, Cds bipin rawat, CDS General Bipin Rawat, Helicopter crash



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *