राष्ट्रीय

CDS जनरल बिपिन रावत बोले- सेना को आकार में छोटा और प्रभावी बनाने की चल रही प्रक्रिया

[ad_1]

नई दिल्‍ली. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने कहा कि भारत अपनी सशस्त्र सेनाओं (Armed Forces) का पुनर्गठन कर उनका आकार छोटा करने तथा अधिक प्रभावी बनाने की प्रक्रिया में है. रावत ने कहा, सेना को आज के समय में लड़ी जाने वाली लड़ाई के लिए भी तैयार किया जा रहा है. इसमें साइबर हमले, इलेक्‍ट्रॉनिक युद्ध कौशल और कृत्रित बुद्धिमत्ता जैसी नई तकनीक से भी सेनाओं को लैस किया जा रहा है. जनरल बिपिन रावत ने कहा भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं के बीच बेहतर समन्‍यवय और एकीकृत क्षमता बढ़ाने पर भी बल दिया जा रहा है.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत का ध्‍यान रक्षा उत्‍पादन के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनाना है. हमारा फोकस क्षेत्रीय शक्ति बनने पर केंद्रित है. जनरल रावत ने कहा कि अब युद्ध करने का तरीका तेजी से बदल रहा है. यही कारण है कि अब सेनाओं को आज के समय में लगी जाने वाली जंग के हिसाब से तैयार होने की जरूरत है. सेना सीमा पर घुसपैठ समेत कई मोर्चे पर चनौती का सामना कर रहा है. रावत ने कहा कि देश की सशस्त्र सेनाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए.

जनरल रावत ने कहा भारत के निजी उद्योग क्षेत्र को देश के सशस्त्र बलों की अभियान संबंधी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी तथा उत्पाद मुहैया कराने की दिशा में काम करना होगा. उन्‍होंने कहा कि अंतरिक्ष और साइबर के क्षेत्र अब देश की सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्‍वपूर्ण हो चुके हैं.

भारतीय सेना इसके लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) नेतृत्व और मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है. चुनौती के इस समय में देश तथा सशस्‍त्र बलों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए निजी उद्योगों को सहभागिता के साथ आगे बढ़ना होगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk