उत्तराखंड

Char Dham Yatra : बद्रीनाथ यात्रियों के हुजूम से जोशीमठ में दिन भर जाम, केदारनाथ पहुंच रहे रोज़ 10,000 भक्त

[ad_1]

कई जगह रास्ते बंद या डायवर्जन होने से चार धाम यात्रा रूट पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है.

कई जगह रास्ते बंद या डायवर्जन होने से चार धाम यात्रा रूट पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है.

Badrinath Yatra : उत्तराखंड में हर साल की तरह इस साल भी दीवाली (Diwali) के दो दिन बाद चार धाम यात्रा संपन्न हो जाएगी. चूंकि बद्रीनाथ को छोड़कर अब यात्रा के करीब 10 दिन ही शेष रह गए हैं इसलिए तीर्थ यात्री बड़ी संख्या में चारों धाम पहुंच रहे हैं. इधर, पिछले दिनों उत्तराखंड में अतिवृष्टि (Uttarakhand Heavy Rains) के चलते इन्फ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान हुआ. कई रास्ते बंद हुए तो कई सड़कें ठप हुईं. हालांकि सरकार ने प्राथमिकता से चार धाम यात्रा के लिए रास्ते शुरू करवाए लेकिन फिर भी रास्तों में अवरोध और डायवर्जन बने हुए हैं, जिसके चलते हालात पेचीदा हो रहे हैं. देखिए लैटैस्ट अपडेट्स.

नितिन सेमवाल और शैलेंद्र सिंह रावत की रिपोर्ट
जोशीमठ/रुद्रप्रयाग.
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा इस साल के लिए संपन्न होने से पहले अपने चरम पर है. बद्रीनाथ धाम के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, लेकिन बाईपास का रास्ता बंद होने से जोशीमठ के मुख्य बाज़ार में भीड़ इतनी बढ़ रही है कि पूरा पूरा दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है. दूसरी तरफ, केदारनाथ धाम में रोज़ाना 10 हज़ार तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं और अब भीड़ की स्थिति के चलते हेलीकॉप्टर की बुकिंग भी बंद करने की नौबत आ चुकी है.

ताज़ा अपडेट्स बता रहे हैं कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा चरम पर है, लेकिन जोशीमठ मुख्य बाजार में सुबह 5:00 बजे से लेकर देर रात 10:00 बजे तक लंबा जाम लग रहा है. तीर्थ यात्रियों को तो भारी परेशानी हो ही रही है, स्थानीय लोग भी जाम के कारण फंस रहे हैं. जोशीमठ में घंटों तक लग रहे इस जाम की बड़ी वजह नरसिंह मंदिर बाईपास का बंद होना है. लोक निर्माण विभाग अभी भी नरसिंह मंदिर को जोड़ने वाले बाईपास को नहीं खोल पाया है. बद्रीनाथ धाम की यात्रा लगातार बढ़ती जा रही है और आने वाले दिनों में जाम की स्थिति और भी विकट होने के अंदेशे हैं.

केदारनाथ में श्रदालुओं का तांता
एक तरह से चार धाम यात्रा का केंद्र इस साल केदारनाथ बन गया है. प्रतिदिन औसतन 10 हज़ार यात्री बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आंकड़ों की मानें तो अब तक 1,83,706 यात्री धाम पहुंच चुके हैं. अंतिम चरण में केदारनाथ यात्रा में श्रदालुओं का तांता इस तरह लगा है कि हेली की ऑनलाइन बुकिंग फुल होने के बाद बंद कर दी गई है. हालांकि ऑफलाइन काउंटर में अभी भी हेली टिकट बुक हो रहे हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *