CISF जवानों ने Hyderabad Airport से जब्त की 12.86 लाख की सऊदी रियाल
[ad_1]
सीआईएसएफ ने संदिग्ध आरोपी के हैंड बैग की तलाशी में कपड़ों के पॉकेट से 65 हजार सऊदी रियाल बरामद किए. (Photo-Twitter CISF)
Rajiv Gandhi International Airport: सीआईएसएफ टीम ने अब हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भारतीय नागरिक को अवैध रूप से ले जाये जा रहे सऊदी रियाल (Saudi Riyals) के साथ गिरफ्तार किया है. एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ टीम ने उसके पास से 12 लाख 86 हजार रुपए की सऊदी रियाल बरामद की है.
नई दिल्ली. देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) के जवान लगातार विदेशी मुद्रा और गोल्ड की तस्करी का भंड़ाफोड़ कर रहे हैं. सीआईएसएफ टीम ने अब हैदराबाद (Hyderabad Airport) के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Rajiv Gandhi International Airport) पर एक भारतीय नागरिक को अवैध रूप से ले जाये जा रहे सऊदी रियाल (Saudi Riyals) के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Kolkata Airport से पोर्ट ब्लेयर रवाना होने वाले यात्री से सीआईएसएफ ने पकड़ा 5 किलो गांजा
एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ टीम ने उसके पास से 12 लाख 86 हजार रुपए की सऊदी रियाल बरामद की है. आरोपी की पहचान सईद खालिद के रूप में हुई है, जो फ्लाई दुबई की फ्लाइट नंबर- FZ-440 से दुबई जा रहा था.
ये भी पढ़ें: CISF: प्राईवेट जगह में गोल्ड पेस्ट छुपा कर दिल्ली लाना चाहता था तस्कर, इंफाल एयरपोर्ट दबोचा
दिल्ली से सीआईएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक सीआईएसएफ ने टर्मिनल में एंट्री करते समय संदिग्ध लग रहे एक भारतीय नागरिक को कंपलीट चेकिंग के लिए सिक्योरिटी चेकिंग प्वाइंट की तरफ डाइवर्ट किया. लगेज की एक्स-बीआईएस मशीन से जांच की, जिसमें उसके हैंड बैग में नोटों के संदिग्ध इमेज नजर आए. इसके बाद सीआईएसएफ ने संदिग्ध आरोपी के हैंड बैग की तलाशी में कपड़ों के पॉकेट से 65 हजार सऊदी रियाल बरामद किए. उसकी कीमत भारतीय रुपयों में 12 लाख 86 हजार रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link