राष्ट्रीय राजधानी में इस साल खूब बरसे बादल, 1901 के बाद सबसे ज्यादा बारिश का बना नया रिकॉर्ड
[ad_1]
नई दिल्ली: दिल्ली में इस साल अब तक 1,502.8 मिमी बारिश (Rainfall) हो चुकी है जोकि एक वर्ष में राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में होने वाली बारिश का एक नया रिकॉर्ड है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 1933 में 1,420.3 मिमी वर्षा हुई थी, जोकि 1901-2021 की अवधि के दौरान एक साल में हुई सबसे अधिक वर्षा थी.
राष्ट्रीय राजधानी में 1933, 1964 और 1975 के बाद 121 वर्षों में यह चौथी बार है जब दिल्ली में 1,200 मिमी से अधिक वर्षा हुई है. सफदरजंग वेधशाला जिसे दिल्ली के मौसम संबंधी आधिकारिक आंकड़े मुहैया कराने वाला माना जाता है, ने सोमवार शाम तक 1,502.8 मिमी बारिश दर्ज की है. एक अधिकारी ने कहा कि 1901 के बाद से राजधानी में यह दूसरी सबसे अधिक बारिश है जब से आईएमडी ने आंकड़े जुटाना शुरू किया था.
बारिश का नया रिकॉर्ड देखने को मिलेगा
दिल्ली में पिछले साल 773.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, यह सिर्फ एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ की बात है. इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि दिल्ली में इस साल वार्षिक वर्षा का एक नया रिकॉर्ड देखने को मिलेगा.
आम तौर पर सर्दियों के मौसम में हर महीने तीन से चार पश्चिमी विक्षोभ दर्ज किए जाते हैं, जिससे पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी होती है और उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश होती है.’’ आम तौर पर, दिल्ली में मानसून के मौसम में 653.6 मिमी बारिश दर्ज की जाती है.
पिछले साल राजधानी में 576.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी. दिल्ली में 1975 में 1,155.6 मिमी, 1964 में 1,190.9 मिमी वर्षा दर्ज की थी जबकि 1933 में अब तक की रिकॉर्ड 1,420.3 मिमी वर्षा दर्ज की गयी थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link