उत्तराखंड

CM धामी ने कहा- ‘कांग्रेस और AAP चुनौती नहीं’, ‘खास डेमोग्राफी’ पर एक्शन को भी वाजिब ठहराया

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी विधानसभा चुनाव से लेकर चार धाम यात्रा, पलायन, उद्योग, रोज़गार जैसे कई विषयों पर खुलकर अपनी बात कही. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनज़र वह कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मुकाबले में नहीं देख रहे हैं बल्कि उनका लक्ष्य उत्तराखंड का लगातार विकास करना है. यह कहते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि भाजपा उत्तराखंड चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों के नाम पर ही वोट ज़्यादा मांगेगी. यही नहीं, उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार की आलोचना भी की.

सीएम धामी ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं अकेला नहीं हूं. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, सबसे लोकप्रिय नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का लश्कर मेरे साथ है.’ सीएम धामी के इस बयान पर जानकार मान रहे हैं कि उत्तराखंड चुनाव में भाजपा केंद्र सरकार की कामयाबियों के नाम पर वोट मांगने की रणनीति तैयार कर रही है. हालांकि धामी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि वह उन्हीं के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Mahant Narendra Giri Successor : हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े ने लगाई मुहर, महंत बलबीर गिरि की चादरपोशी 5 को

कांग्रेस और आप पर कसा तंज़
पंजाब कांग्रेस के संकट के बारे में सीएम धामी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी की दिशा पर सवालिया निशान खड़ा किया है. कांग्रेस का इतिहास इसी तरह का रहा है, जिसे पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में और बढ़ा रही है. वहीं, आप के नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता समझदार है, वह जानती है जो काम दिल्ली में नहीं हो पाया, उसका दावा उत्तराखंड में कितना दमदार है.

uttarakhand news, pushkar singh dhami bayan. pushkar singh dhami speech, pushkar singh dhami video, उत्तराखंड न्यूज़, पुष्कर धामी बयान, पुष्कर धामी भाषण

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह के साथ कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत. (File Photo)

इन मुद्दों पर धामी के खास बयान
1. काफी कम श्रद्धालु चार धाम यात्रा कर पा रहे हैं. हम हाई कोर्ट से यात्रियों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध कर रहे हैं.
2. भू कानून का मुद्दा हो या देवस्थानम बोर्ड का, हम उच्च ​स्तरीय समितियों के माध्यम से हल निकाल रहे हैं.
3. रोज़गार और औद्योगिक विकास पर बराबर नज़र है. विकास के लिए कानून बनाने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

‘जनसांख्यिकी पर नज़र रखना गलत नहीं है’
सीएम धामी ने गुरुवार को एक अन्य बयान में कहा कि राज्य सरकार अगर जनसांख्यिकी से संबंधित जानकारियां जुटा रही है और इसके हिसाब से एक्शन ले रही है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है. धामी ने कहा, ‘सरकार के पास बाहर से बगैर दस्तावेज़ के आ रहे लोगों के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए.’

ये भी पढ़ें : लुटेरों के पीछे हरिद्वार पहुंची ​हरियाणा पुलिस, गिरफ्त में आए अपराधी ने चलाई गोली, पुलिसकर्मी की मौत

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते एक सरकारी पत्र में कहा गया था कि कुछ इलाकों में एक खास समुदाय के दखल के बाद कुछ समुदायों का पलायन हो रहा है. इसमें किसी समुदाय का नाम नहीं बताया गया था, हालांकि पुलिस व प्रशासन को एक्शन लेने के लिए निर्देशित ज़रूर किया गया था. कांग्रेस नेताओं ने इसे अल्पसंख्यकों के साथ की जा रही पक्षपात की राजनीति करार दिया था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *