उत्तराखंड

CM धामी सुलझा पाएंगे बिजली कर्मचारियों की समस्याएं? इससे तय होगा हड़ताल होगी या नहीं

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड राज्य के बिजली कर्मचारियों ने बुधवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है, लेकिन वो ऐसा करेंगे या नहीं! इस बात का फैसला मंगलवार की मीटिंग के बाद होगा. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बैठक करने जा रहे ऊर्जा विभाग के तीनों निगम (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड और उत्तराखंड जल विद्युत निगम) के सभी कर्मचारियों के लिए अहम दिन होगा. एक महीने पहले ही 6 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे चुके ये कर्मचारी आज निर्णायक फैसला करेंगे.

दरअसल, अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य के सभी बिजली कर्मचारी हड़ताल का मन बना चुके हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार कर्मचारियों ने 6 अक्टूबर की शाम 8 बजे के बाद हड़ताल की घोषणा की थी, जिसके लिए कर्मचारियों ने करीब एक महीने पहले ही शासन और अपने निगम प्रबंधन को भी जानकारी दे दी थी. कई दौर की बैठकें भी कर्मचरियों, निगम प्रबंधन और ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के साथ हुईं लेकिन किसी ठोस निर्णय तक नहीं पहुच पाईं.

ये भी पढ़ें : रुड़की चर्च में हिंसा मामले में सख्ती के मूड में पुलिस, उपद्रवियों ने लगाए धर्मांतरण के दबाव के आरोप

uttarakhand news, pushkar singh dhami bayan, pushkar singh dhami meeting, strike news, power sector strike, उत्तराखंड न्यूज़, कर्मचारी हड़ताल, पुष्कर सिंह धामी बयान

उत्तराखंड के बिजलीकर्मी मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Lockdown : और बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू, जानिए किस तरह के प्रतिबंध कब तक रहेंगे

नाराज़ कर्मचारी अब आन्दोलन को हड़ताल का स्वरूप देना चाह रहे हैं. सोमवार को करीब 1 घंटे कर्मचारियों और मुख्य सचिव एसएस सिन्धु के बीच मीटिंग हुई, जिसमें कर्मचारियों की सभी मांगों पर बिंदुवार चर्चा हुई. सिन्धु ने कर्मचारियों की मीटिंग सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ करवाने की बात कही थी. अब बिजली कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल आज मुख्यमंत्री से मिलेगा और अपनी बात सीएम के सामने रखेगा. बताया जा रहा है कि इस बैठक में हरक सिंह रावत के साथ तीनों निगमों के प्रबन्धक और शासन से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk