जल्द ही ट्रेनों में परोसा जाएगा पका हुआ भोजन, महामारी की वजह से लगाई थी रोक
[ad_1]
नई दिल्ली. रेलवे (Indian Railways) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वे ट्रेनों में पका हुआ भोजन परोसना फिर से शुरू करेंगे. यह सेवा कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के कारण बंद कर दी गई थी. रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने एक पत्र में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को सामान्य ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के लिए ट्रेनों में यात्रियों को पका हुआ भोजन परोसने को फिर से शुरू करने के लिए कहा है. इसमें कहा गया है कि अब महामारी से प्रभावित लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि इस व्यवस्था से यात्रियों को पहले की तरह सुविधा मिलने लगेगी. महामारी के दौरान भोजन न परोसने की वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही थी.
पत्र में कहा गया है कि सामान्य ट्रेन सेवाओं की बहाली, यात्रा करने वाले यात्रियों की आवश्यकताओं और देश भर के भोजनालयों, रेस्तरां, होटलों और ऐसे अन्य स्थानों में कोविड लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर, रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों में पके हुए भोजन की सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने कहा कि इसके साथ ही यात्रियों को रेडी-टू-ईट भोजन परोसा जाता रहेगा.
ये भी पढ़ें : Exclusive: कृषि कानूनों पर बोले राज्यपाल सत्यपाल मलिक, देर आए, दुरुस्त आए
ये भी पढ़ें : कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए कैसे मानी सरकार, 15 दिन पहले ही हो चुकी थी तैयारी- जानें अंदर की कहानी
अन्य सेवाएं पूर्ववत बनी रहेंगी
उन्होंने कहा है कि पके हुए भोजन की व्यवस्था शुरू करने के साथ अन्य सुविधाएं पूर्ववत बनी रहेंगी. किसी सेवा को बंद नहीं किया जा रहा है. रेलवे ने इस महीने की शुरुआत में सामान्य ट्रेनों को चलाने के लिए सभी नियमित मेल समय सारिणी को वापस ले लिया था, जो महामारी के दौरान जारी की गई थी. रेलवे ने ट्रेन टिकटों के लिए लागू मूल किराए पर वापस जाने का भी फैसला किया है.
घरेलू उड़ानों में पका हुआ भोजन परोसने की अनुमति
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब पिछले कुछ दिनों में भारत के कोरोनावायरस के मामले लगभग 10,000-15,000 दैनिक संक्रमणों पर स्थिर रहे हैं. हाल ही में, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइनों को घरेलू उड़ानों में पका हुआ भोजन परोसने की अनुमति दे दी थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link