इंसानी शरीर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है कोरोना वायरस, नई स्टडी में हुआ खुलासा
[ad_1]
लंदन. दुनिया भर में पिछले करीब दो साल से कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा बना हुआ है. लोग इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन समेत तमाम हथकंडे अपना रहे हैं. इस संक्रमण के खतरे के चलते दुनिया में तमाम ऐसी गतिविधियां हो रही हैं जिनकी कभी कल्पना भी नहीं की थी. लेकिन अब एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि कोरोना वायरस भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि हल्के लक्षण वाले कोरोना वायरस भी शरीर को फायदा पहुंचा सकते हैं. इसके मुताबिक संपर्क में आए ऐसे हानिरहित कोरोना वायरस जिनके चलते केवल सर्दी-जुकाम जैसी परेशानी होती हैं, वे कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ कुछ हद तक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने (Immunity Boosting) में मददगार साबित हो सकते हैं.
‘नेचर कम्युनिकेशंस’ पत्रिका में प्रकाशित एक नए शोध में यह जानकारी सामने आयी है. यह ज्ञात तथ्य है कि कोविड-19 का कारण बनने वाला नोवेल कोरोना वायरस का संक्रमण और कोविड-रोधी टीकाकरण (Covid Vaccination), सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करते हैं. ज्यूरिख विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस सप्ताह एक ”क्रॉस-रिएक्टिव” प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया का खुलासा किया, जिसको लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक महत्वपूर्ण कड़ी हो सकती है कि व्यापक कोरोना वायरस प्रतिरक्षा कैसे प्राप्त की जाए.
ये भी पढ़ें- भारी मात्रा में मांस खाने से और भी बदतर हो रहा है जलवायु संकट, स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे
ऐसे बढ़ती है क्षमता
ज्यूरिख विश्वविद्यालय में चिकित्सा विषाणु विज्ञान संस्थान की प्रमुख अलेक्जेंडर ट्रकोला ने कहा, ”अन्य कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूत रोग प्रतिरोधक प्रतिक्रिया वाले लोगों में सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के खिलाफ भी कुछ हद तक बचाव की क्षमता होती है.”
https://www.youtube.com/watch?v=jKpfjw8xmzc
उन्होंने कहा, ” हमारा अध्ययन यह दर्शाता है कि अन्य कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूत रोग प्रतिरोधक प्रतिक्रिया सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ भी काफी हद तक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है. ऐसे में, हानिरहित कोरोना वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता प्राप्त करने वाले लोगों को गंभीर रूप से बीमार करने वाले सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ भी बेहतर सुरक्षा प्राप्त होती है.”
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Coronavirus, Coronavirus cases, COVID 19
[ad_2]
Source link