राष्ट्रीय

Coronavirus in India: 24 घंटों में मिले कोरोना संक्रमण के 26,727 नए मामले, 277 की मौत

[ad_1]

नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों में संख्या में इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 27 हजार 271 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 278 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 2 लाख 68 हजार 546 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 3 करोड़ 37 लाख 65 हजार 488 पर पहुंच गई है. वहीं, 4 लाख 48 हजार 372 मरीज जान गंवा चुके हैं.

भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की अबतक करीब 89 करोड़ खुराक दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार शाम सात बजे तक 58 लाख से अधिक खुराक दी गई. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक देश में कुल 64,98,28,333 पहली खुराक और 23,97,86,150 दूसरी खुराक दी गई है.

महाराष्ट्र में 56 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 3,063 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,50,856 हो गयी जबकि 56 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,067 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 3,198 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,71,728 हो गई है.

केरल में 15 हजार से ज्यादा नए मामले
केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 15,914 नये मामले आये और 122 संक्रमितों की मृत्यु हो गयी जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,80,885 हो गयी वहीं कुल मृतक संख्या 25,087 पहुंच गयी. एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में एक दिन में 16,758 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 45,12,662 हो गयी. इस समय 1,42,529 मरीज उपचार करा रहे हैं.

दिल्ली में कोई मौत नहीं
दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि 47 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत रही. अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने कोरोना वायरस के संक्रमण से दिल्ली में पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सात, 16 और 17 सितंबर को एक-एक मरीज की मौत हुई जबकि 28 सितंबर को दो मरीजों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अबतक महामारी से 25,087 लोगों की मौत हुई है.

(भाषा इनपुट के साथ)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *