राष्ट्रीय

Coronavirus Update: 24 घंटों में मिले कोरोना के 18,454 मरीज, 160 की मौत; केरल ने फिर बढ़ाई चिंता

[ad_1]

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लागातार दूसरे इजाफा दर्ज किया गया है. केरल (Kerala) में एक बार फिर नए संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है. बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 18 हजार 454 मरीज मिले हैं. इस दौरान 160 मरीजों की मौत हो गई. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 41 लाख 27 हजार 450 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 52 हजार 811 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, 1 लाख 78 हजार 831 मरीजों का इलाज जारी है.

भारत ने 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा छू लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की थी. भारत में टीकाकरण के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे.

महाराष्ट्र के हाल
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,825 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,96,645 हो गयी जबकि 21 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,866 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 2,879 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,27,426 हो गई है.

केरल में मरीज फिर 10 हजार पार
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 11,150 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,70,584 हो गई. वहीं, संक्रमण से 82 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 27,084 हो गई. राज्य सरकार ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक, केरल में 14 से 19 अक्टूबर तक प्रतिदिन संक्रमण के 10,000 से कम मामले सामने आए थे.

दिल्ली में कोई मौत नहीं
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए. हालांकि, इस अवधि में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई और संक्रमण दर गिरकर 0.04 प्रतिशत पर आ गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से मिली है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने केवल पांच लोगों – सात, आठ और 16 सितंबर को एक-एक और 28 सितंबर को दो- की मौत संक्रमण से हुई थी. वहीं, इस महीने अबतक तीन मरीजों – 18 अक्टूबर, दो अक्टूबर और 10 अक्टूबर को- ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई है.

(भाषा इनपुट के साथ)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *