Coronavirus Update: कोरोना से मौत का आंकड़ा 500 के पार, 24 घंटों में मिले 12,516 नए मरीज
[ad_1]
नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण से मौत की संख्या में गुरुवार को इजाफा दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 12 हजार 516 नए मामले सामने आए. इस दौरान 501 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 1 लाख 37 हजार 416 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 44 लाख 14 हजार 186 पक पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 62 हजार 690 मरीज जान गंवा चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि सरकार बच्चों को कोविड-रोधी टीका लगाने में जल्दबाजी नहीं करना चाहती और इस संबंध में कोई भी निर्णय विशेषज्ञों की राय के आधार पर ही लिया जाएगा. जायडस कैडिला के कोविड-19 टीकों को 12 साल एवं उससे अधिक आयु के लोगों के लिए आपातकाल में इस्तेमाल की अनुमति मिल जाने के मद्देनजर बच्चों का टीकाकरण शुरू होने के संबंध में मांडविया ने कहा कि दुनिया में कहीं भी बच्चों को बड़े पैमाने पर कोविड-19 रोधी टीका नहीं लगाया जा रहा है, हालांकि कुछ देशों में बच्चों का सीमित टीकाकरण शुरू किया गया है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 997 नये मामले
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 997 नये मामले सामने आये जबकि 28 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,21,420 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,40,475 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. बुधवार को, राज्य में कोविड-19 के 1,094 नये मामले सामने आये थे और 17 मरीजों की मौत हो गई थी. विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,016 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 64,64,948 हो गई. इसके अनुसार राज्य में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 12,352 है.
यह भी पढ़ें: Vaccine Booster Shot: क्या भारत के लिए बूस्टर डोज देने का सही समय है? जानें दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स की राय
दिल्ली में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 40 नये मामले सामने आये एवं संक्रमण दर 0.08 फीसदी रही और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े से मिली. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,40,270 हो गई है जबकि 14.14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में वायरस के कारण अबतक 25,091 लोगों की जान जा चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अबतक किसी भी संक्रमित की मृत्यु होने की सूचना नहीं है. दिल्ली में अक्टूबर में कोविड-19 से पीड़ित चार मरीजों की मौत हुई थी जबकि सितंबर में पांच संक्रमितों की मृत्यु हुई थी.
पश्चिम बंगाल में 13 की मौत
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 के 854 नये मामले आए और 13 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोलकाता में सबसे अधिक 236 नए मामले आए. दक्षिण 24 परगना जिले में सबसे अधिक चार मरीजों की मौत हुई. तीन लोगों की मौत उत्तर 24 परगना में और दो-दो लोगों की मौत कोलकाता तथा नदिया में हुई. राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 2.12 प्रतिशत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 813 लोग संक्रमण मुक्त हुए. गुरुवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,973 हो गयी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link