राष्ट्रीय

Covid 19 India: कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में 12,885 नए केस, 461 की मौत

[ad_1]

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in India) के मामलों में एक बार फिर इजाफा दर्ज किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार बीते 24 घंटे में 12 हजार 885 नए मामले पाए गए. वहीं 461 लोगों की कोविड से मौत हो गई. मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में 15 हजार 54 लोग ठीक भी हुए और डिस्चार्ज किए गए. Mohfw के अनुसार फिलहाल देश में 1 लाख 48 हजार 579 केस एक्टिव हैं जबकि 3करोड़ 37 लाख 12 हजार 794 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 59 हजीर 652 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 25 मामले पुष्ट पाए जा चुके हैं.

वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 1 अरब 7 करोड़ 63 लाख 14 हजार 440 खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें से 30 लाख 90 हजार 920 खुराकें बुधवार को दी गईं. वहीं ICMR के अनुसार अब तक 61 करोड़ 23 लाख 46 हजार 767 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 10 लाख 67 हजार 914 सैंपल्स की जांच बुधवार को की गई.

हिमाचल में कोविड-19 के 138 नए मामले, चार मरीजों की मौत
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 138 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,24,557 हो गयी. इस बीच संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,749 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कांगड़ा जिले में दो मरीजों की मौत हुई जबकि ऊना और शिमला जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. हिमाचल में बीते 24 घंटे के दौरान 70 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2,18,931 हो गयी है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,860 हो गयी है.

कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान घर-घर ले जाना होगा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के लिए अभिनव तरीके अपनाने और दूसरी खुराक लेकर टीकाकरण अभियान को पूर्णता प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया. एक अरब वैक्सीन खुराक के मील के पत्थर को पार करने के बाद किसी भी ढिलाई के खिलाफ आगाह करते हुए मोदी ने कहा, ‘एक नया संकट आ सकता है.’ उन्होंने एक कहावत का हवाला देते हुए कहा कि किसी को भी बीमारी और दुश्मन को कम नहीं आंकना चाहिए, और उनके खिलाफ अंत तक लड़ना चाहिए. उन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने पर भी समान रूप से ध्यान देने का आह्वान किया. साथ ही, यह भी कहा कि जब भी संक्रमण के मामले कम होने लगते हैं तो लोगों में अनिवार्यता की भावना कम हो जाती है.

मोदी ने यह टिप्पणी झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान की. उन्होंने कोविड टीकाकरण के बारे में अफवाहों और गलतफहमी के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि जागरूकता ही इसका एकमात्र समाधान है और राज्य के अधिकारियों से इस संबंध में धार्मिक नेताओं से मदद लेने को कहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि धार्मिक नेता टीकाकरण अभियान को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

प्रधानमंत्री ने इटली की अपनी हालिया यात्रा के दौरान वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात का उल्लेख करते हुए कहा कि टीकों के बारे में धार्मिक नेताओं के संदेश को जनता तक ले जाने की विशेष आवश्यकता है.’ मोदी ने कहा, ‘उन लोगों (स्थानीय नेताओं) के दो-तीन मिनट के छोटे वीडियो बनाएं और उनके वीडियो को चर्चित करें. इन्हें हर घर तक पहुंचाएं.’ मोदी ने जिलों के अधिकारियों से कहा, ‘अब तक आप, लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक ले जाने के लिए काम कर रहे थे, अब समय आ गया है कि टीका घर-घर पहुंचाया जाए और ‘हर घर दस्तक’ अभियान के साथ काम किया जाए. अब तक जिन्हें टीका नहीं लगा है उन्हें इसकी पहली खुराक सुनिश्चित करें लेकिन दूसरी खुराक देने पर भी उतना ही ध्यान दें.’

प्रधानमंत्री ने आगाह किया कि घर-घर पहुंचकर वैक्सीन की पहली खुराक के साथ-साथ दूसरी खुराक पर भी बराबर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘आपको उन लोगों से संपर्क करना होगा जिन्होंने प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय के बावजूद दूसरी खुराक नहीं ली है..इसकी अनदेखी ने दुनिया के कई देशों के लिए समस्याएं पैदा कर दी हैं.’

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 41 नये मामले, संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं
दिल्ली में बुधवार को कोविड​​-19 के 41 नये मामले सामने आये लेकिन संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,39,963 हो गई है. राजधानी में 14.14 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25,091 है. राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक कोविड-19 से किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है. दिल्ली में कोविड​​-19 संक्रमण से अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मौतें हुई थीं.

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रही. बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कुल 52,791 जांच की गई थी जिसमें 42,721 आरटी-पीसीआर जांच और 10,070 रैपिड एंटीजन जांच शामिल है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk