उत्तराखंड

दलाई लामा ने CM धानी को लिखा पत्र, उत्तराखंड में बारिश के कारण हुई मौतों पर जताई चिंता

[ad_1]

धर्मशाला. दलाई लामा (Dalai Lama) ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को पत्र लिखकर पहाड़ी राज्य में भारी बारिश के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया. उत्तराखंड (Uttarakhand) में रविवार रात से दो दिनों से अधिक समय तक बारिश के कारण 46 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 11  लापता हैं. कुछ लोगों के अब भी बारिश के बाद ढहे घरों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है.

दलाई लामा ने एक पत्र में लिखा, “जिन लोगों ने अपनों को खोया है, मैं उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और उनके लिए प्रार्थना करता हूं. मैं उन लोगों की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए भी प्रार्थना करता हूं जो अब भी कथित तौर पर मलबे के नीचे और बाढ़ वाले क्षेत्रों में फंसे हुए हैं.” नोबेल पुरस्कार विजेता ने लिखा, “मैं इस बात की बेहद सराहना करता हूं कि राज्य सरकार बचाव कार्य में लगी हुई है और इस आपदा से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.” बौद्ध आध्यात्मिक नेता ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में, उन्होंने दलाई लामा ट्रस्ट (डीएलटी) से राहत और बचाव के प्रयासों के लिए दान करने को कहा है.

लापता पोर्टरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि उत्तरकाशी में ट्रेकिंग पर गए 14 ट्रेकर एवं पोर्टर (Trekker-Porter) भीषण बर्फबारी (Heavy Snowfall) की चपेट में आ गए. 17 अक्टूबर से अभी तक इन गायब लोगों की लोकेशन नहीं मिल पा रही है और न ही उनसे कोई संपर्क हो पाया है. ये हादसा दो अलग-अलग ट्रेकिंग टीमों के साथ हुआ. हादसे का शिकार हुई दूसरी टीम में वेस्ट बंगाल और दिल्ली के ट्रेकर थे. अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे नीलापानी में आईटीबीपी की पोस्ट हैं. इसी सप्ताह आईटीबीपी की एक टुकड़ी पेट्रोलिंग पर निकली थी. इस बीच भीषण बर्फबारी में आईटीबीपी के जवान तो किसी तरह खुद को सुरक्षित बचाने में कामयाब हो गए, लेकिन टीम में शामिल तीन पोर्टर बर्फबारी में गायब हो गए. इन पोर्टरों की तलाश में आईटीबीपी सर्च अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक लापता पोर्टरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

(इनपुट- भाषा)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *