Dehradun News : नशा मुक्ति केंद्र की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मरीज की मौत पर हत्या का आरोप
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी के नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र इलाके का सामने आया है, जहां नशा मुक्ति केंद्र के संचालक के साथ अन्य चार लोगों पर एक युवक की हत्या करने का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज इस बारे में जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि नशा मुक्ति केंद्र में युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. बहरहाल इस मामले से यह चर्चा भी चल पड़ी है कि पहले भी इन केंद्रों को लेकर आरोप लगते रहे हैं, मगर ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी.
दरअसल 24 अक्टूबर को लाइफ केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर में भर्ती एक युवक की तबीयत खराब हो गई थी. केंद्र संचालक द्वारा युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, बताया जा रहा है कि मृत युवक ईशान अपनी नशे की आदत को छोड़ने के लिए सेंटर में करीब छह महीने पहले भर्ती हुआ था. अचानक मौत के चलते परिजनों ने केंद्र संचालक समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. परिजनों ने थाना नेहरू कालोनी में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मरीज़ को वापस ले जाना चाहते थे परिजन, लेकिन…
पुलिस को दिए बयान में ईशान के परिजनों ने बताया कि उन्होंने सेंटर संचालक से अपने बेटे को वापस ले जाने की बात कही थी, लेकिन संचालक ने मना कर दिया था. दूसरी तरफ, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. इस बारे में ये भी जानकारी मिली है कि मृतक ईशान के शरीर पर गम्भीर चोटों के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने संचालक सहित निखिल चमोली, सचिन प्रताप, महताब अंसारी, शुभम और फैजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं, मामले में सीओ नेहरू कालोनी पल्लवी त्यागी का कहना है कि परिजनों के मुताबिक युवक वहां से भागने का प्रयास कर रहा था, जिस पर केंद्र संचालक व अन्य ने उसे बुरी तरह पीटा. पीटने से मौत होने के आरोप के बारे में जांच की जा रही है. गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है, जब नशा मुक्ति केन्द्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ हो, लेकिन इन केन्द्रों पर कोई ठोस कार्रवाई पहले नहीं हो सकी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link