Delhi Crime News: गोगी गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का दावा- एक संभावित गैंगवॉर को टला
[ad_1]
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली की पुलिस (Delhi Police) ने गोगी गैंग के चार कथित सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ एक संभावित ‘गैंग वार’को टालने का दावा किया है. इसके अलावा बदमाशों से तीन पिस्तौल के अलावा 18 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. बता दें कि गोगी गैंग के सरगना जितेंद्र मान उर्फ गोगी (Gangster Jitender Gogi) की 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट रूम में दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों हमलावार भी मारे गए थे.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि गोगी और टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बीच वर्षों से जंग छिड़ी है और उनकी प्रतिद्वंद्विता ने अब तक 25 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. बता दें कि गोगी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया समेत कई लोगों से पूछताछ की है. दिल्ली पुलिस को शक है कि जितेंद्र गोगी की हत्या के पीछू टिल्लू गैंग का हाथ है.
दिल्ली पुलिस ने इन लोगों को दबोचा
दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के सुमित (25), बरवाला निवासी कुणाल (25), बापरोला निवासी करण हंस (22) और हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले सूरज कुमार (25) के रूप में हुई है. इसके साथ बताया, ‘शनिवार को सूचना मिली थी कि हत्याकांड में वांछित दो लोग रोहिणी सेक्टर- 37 स्थित डीटीसी डिपो के पास डकैती करने आएंगे. जाल बिछाया गया और सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि उससे मिली जानकारी के आधार पर उसके तीन साथियों को रोहिणी सेक्टर- 34 से पकड़ा गया है.
पूछताछ में हुआ ये खुलासा
डीसीपी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सुमित ने कहा कि वह और उसके सहयोगी टिल्लू गिरोह के एक सदस्य दीपक उर्फ राधे की हत्या में शामिल थे और भविष्य में इस तरह की और घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनके पास से तीन पिस्तौल और 18 कारतूस बरामद किए गए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link