राष्ट्रीय

दिल्‍ली मेट्रो का यात्रियों को तोहफा, येलो लाइन के स्‍टेशनों पर मुफ्त Wi-Fi सुविधा शुरू

[ad_1]

नई दिल्‍ली. कोरोना महामारी के चलते आ रहीं तमाम बाधाओं के बीच दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों को तोहफा दिया है. मेट्रो में यात्रा के दौरान उत्तम अनुभव कराने के लिए डीएमआरसी ने येलो लाइन यानी हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली तक लाइन-2 के सभी स्टेशनों पर आज से नि:शुल्क हाई स्पीड वाई फाई सेवाओं की शुरुआत कर दी है. ऐसे में यात्री इन स्‍टेशनों पर मुफ्त इंटनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस सेवा की शुरुआत को लेकर कहा कि यह एक सुखद संयोग ही है कि त्योहारों के सीज़न की शुरुआत के साथ ही लाइन-2 के सभी 37 मेट्रो स्टेशनों पर यह सेवा भी शुरू की गई है. पीली लाइन पर अधिकांश अंडरग्राउंड स्टेशन हैं और यह सुदूर उत्तरी दिल्ली, सेंट्रल व साउथ दिल्ली से गुज़रते हुए गुरुग्राम तक पहुंचती है. इस दौरान कई बार ऐसा होता है कि यात्रियों की कनेक्टिविटी टूट जाती थी.

ऐसे में यात्रियों को निर्बाध इंटरनेट स्पीड मुहैया कराने के लिए इन 37 स्टेशनों पर 330 से अधिक ‘एक्सेस प्वायंट’लगाए गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के नजदीक इस लाइन पर रोजाना यात्रा करने वाले हज़ारों छात्रों के लिए भी यह फ्री वाई-फाई सेवा वरदान साबित होगी. इस लाइन पर यात्री अब ‘OUI DMRC FREE Wi-Fi’ नाम से नेटवर्क पर लॉग इन करके हाइ स्पीड मुफ्त वाइ-फाइ का उपयोग कर सकेंगे और इंटरनेट सुविधाएं जैसे ईमेल, फेसबुक, गूगल सर्च, व्हाट्सएप, वीडियो और ऑडियो कॉल आदि का आनंद ले सकेंगे.

फ्री वाई-फाई से ऐसे कर सकेंगे फोन को कनेक्‍ट
सबसे पहले यात्री अपने फोन के वाइ-फाइ मेन्यू से OUI DMRC FREE Wi-Fi नेटवर्क चुनें. अपना फोन नंबर/ई-मेल आईडी दर्ज करें, और नेटवर्क से जुड़ने के लिए ओटीपी प्राप्त करें. ओटीपी दर्ज करें, ‘नियम व शर्तें’ ओके करें और ‘कनेक्ट’ पर क्लिक कर यात्रा के दौरान अपने हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस का आनंद लें.

OUI DMRC फ्री वाई-फाई सेवा ब्लू लाइन व एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी पहले से उपलब्ध है.  हालांकि, कोविड महामारी के बीच यह सेवाएं आंशिक तौर पर बंद कर दी गई थीं. बता दें कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के 50 मेट्रो स्टेशनों पर निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए, 400 से अधिक ‘एक्सेस प्वाइंट’ लगाए गए हैं, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को जोड़ते हुए द्वारका सेक्टर-21 तक) के छह स्टेशनों पर 50 से अधिक ‘एक्सेस प्वाइंट’ दिए गए हैं. यह फ्री वाई-फाई सेवा M/s टेक्नो सैट कॉम की अगुवाई में एक कंसोर्शियम द्वारा प्रदान की जा रही है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *