Delhi: तिहाड़ जेल पर लगा बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़े शख्स के बेटे को VIP ट्रीटमेंट देने का आरोप
[ad_1]
नई दिल्ली. देश की सबसे सुरक्षित और व्यवस्थित मानी जाने वाली दिल्ली की तिहाड़ जेल प्रशासन पर फिर से गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि जेल के अंदर एक बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़े शख्स के बेटे को जेल में VIP ट्रीटमेंट दिया गया. जेल नियमों को ताक पर रख जेल सुपरिटेंडेंट के दफ्तर मे कैदी के पिता ने अपने बेटे से मुलाकात की. उसे मनपसंद खाना खिलाया, जो जेल नियमों के खिलाफ था.
बता दे की तिहाड़ की जेल नंबर 5 में रचित सिंघल नाम का एक आरोपी बंद है, ये आरोपी एक फूड डिलीवरी बॉय की मौत के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. जिस जेल में ये आरोपी बंद है, उसी जेल के नए नवेले जेल सुपरिटेंडेंट राकेश चौधरी ने ने आरोपी के पिता संजय सिंघल को अपने दफ्तर में बिठाया, उनकी एंट्री करवाई और इसके बाद संजय सिंघल ने बकायदा अपने बेटे को मनपंसद दावत करवाई, फिर गया. जबकि जेल मैन्यूल के मुताबिक ये पूरी तरह से गैर कानूनी है.
जेल नंबर 16 की एंट्री रजिस्टर में बकायदा इसके सबूत दर्ज है कि कितने बजे आरोपी के पिता जेल आए और कितनी देर तक जेल सुपरिटेंडेंट के दफ्तर में मौजूद रहे. वहीं तमाम CCTV कैमरे भी इसकी गवाही दे रहे हैं. बता दें की आरोपी के पिता का डेरी का बड़ा बिजनेस है और वो एक बड़ी पार्टी से जुड़े बताए जाते हैं.
बता दें कि आरोपी की कल ही जमानत भी कोर्ट से रद्द हुई थी, जिसके बाद ये सारी कवायद जेल नियमों को ताक पर रखकर की गई है. बता दे की राकेश चौधरी के पास तिहाड़ की जेल नंबर 3 का भी चार्ज है. उसके जेल सुपरिटेंडेंट भी राकेश चौधरी हैं. जेल के नियम बताते हैं कि जेल की ड्योढ़ी में सुपरिटेडेंट दफ्तर में को भी मुलाकात नही कर सकता है.
केवल यहां सांसद या उससे ऊपर का कोई जनप्रतिनिधि बंद है, उससे मुलाकात कुछ विशेष परिस्थितियों में जेल प्रशासन से इजाजत लेकर की जा सकती है. उसी दफ्तर में एक आरोपी के रसूखदार पिता ने की है, आज दोपहर यानी बुधवार की दोपहर अपने बेटे से मुलाकात. तिहाड़ DG के संज्ञान में ये मामला आ गया है और जांच करवाई जा रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link