Delhi से Dehradun 6 नहीं, 2.5 घंटे में! कितना खास है ये एक्सप्रेस-वे, जिसकी आधारशिला रखेंगे PM Modi
[ad_1]
देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड में 18,000 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे, जिनमें दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखे जाने का कार्यक्रम भी शामिल होगा. दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के लिए यह एक्सप्रेस वे बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा और एक्सपर्ट कह रहे हैं कि भारतमाला परियोजना के हिस्से के तौर पर उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में बूम इसी रास्ते से आएगा. इस रास्ते की सबसे खास बातों में से एक यह है कि दिल्ली से दून तक की 6 घंटे में तय होने वाली दूरी घटकर सिर्फ ढाई घंटे की रह जाएगी. इस हाईवे की और भी कई खास बातें आपके लिए काम की हैं.
उत्तराखंड के विकास के लिए गेमचेंजर माने जा रहे दिल्ली-दून एक्सप्रेस वे को 2024 तक पूरा कर लिये जाने का लक्ष्य रखा गया है. दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचना इस रास्ते से बेहद आसान हो जाएगा और एक्सपर्ट मान रहे हैं कि इससे उत्तराखंड के पर्यटन को ज़बरदस्त बढ़ावा मिल सकता है. सिर्फ टूरिज़्म ही नहीं बल्कि दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के बीच औद्योगिक विकास और व्यापार के लिहाज़ से भी यह कॉरिडोर खासा अहम होने वाला है. इस इकोनॉमिक कॉरिडोर के बारे में कुछ खास बातें पॉइंट्स् में जानते हैं :
1. दिल्ली से देहरादून के बीच की 235 किलोमीटर की दूरी इस हाईवे से 210 किलोमीटर रह जाएगी लेकिन यह इतना तेज़ होगा कि सफर में समय 6.5 घंटे के बजाय 2.5 घंटे ही लगेगा.
2. इस पूरे एक्सप्रेस वे को इस तरह डिज़ाइन किया जाएगा कि यहां वाहनों की कम से कम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा रहे.
3. 8300 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा प्रोजेक्ट.
4. दिल्ली-दून आर्थिक गलियारे में हरिद्वार, मुज़फ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ोद की कनेक्टिविटी के लिए 7 इंटरचेंज होंगे.
5. एक्सप्रेस वे को चार फेज में डेवलप किया जा रहा है. तीसरे फेज में सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर के बीच 40 किमी बनाया जाएगा.
6. चौथे फेज़ में गणेशपुर से आगे देहरादून तक निर्माण होगा. इसकी लम्बाई करीब 19 किलोमीटर होगी.
7. गणेशपुर से देहरादून के बीच एक्सप्रेस वे का ज्यादातर हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से होकर गुज़रेगा.
8. एशिया में सबसे बड़ा 12 किमी का एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा, ताकि वन्यजीवों को खतरा न हो.
9. देहरादून के पास 340 मीटर लंबी सुरंग होगी.
10. हरिद्वार में बनने वाली रिंग रोड की लागत करीब 1600 करोड़ रुपये होगी.
11. ऋषिकेश में लक्ष्मण झूले के पास गंगा पर एक पुल बनेगा.
पीएम मोदी 4 दिसंबर को देहरादून में इस एक्सप्रेस वे के निर्माण का शुभारंभ करेंगे, जिसके लिए पिछले दिनों ही केंद्र सरकार ने 2095 करोड़ रुपये की राशि मंज़ूर की थी. हाइब्रिड वार्षिकी मॉडल के अनुसार इस एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा. इस रास्ते पर 25 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड होगी और 14 सुरंगें और यह 6 लेन रास्ता साफ जंगलों के हसीन नज़ारों के बीच से होकर गुज़रेगा.
उत्तराखंड के लिए कैसे है यह विकास की राह?
इस एक्सप्रेस वे के बनने से उत्तराखंड की इकॉनमी को बूम मिलने की संभावना है इसलिए इसे दिल्ली देहरादून ईकोनॉमिक कॉरिडोर नाम भी दिया गया है. माना जा रहा है कि एक्सप्रेस वे के बनने के बाद मसूरी, धनोल्टी, हर्षिल जैसे हिल स्टेशनों पर टूरिस्ट आसानी से पहुंच सकेंगे. देहरादून से हरिद्वार के बीच पहले ही फोर लेन हाईवे बनकर तैयार हो चुका है. यानी एक्सप्रेस वे के बनने से हरिद्वार तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा और हरिद्वार में ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी.
आपके शहर से (देहरादून)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Dehradun news, Highway, Pm modi news, Uttarakhand news
[ad_2]
Source link
Definitely believe that which you said. Your favorite reason appeared to be on the web the easiest thing to be aware of. I say to you, I certainly get irked while people think about worries that they plainly don’t know about. You managed to hit the nail upon the top and defined out the whole thing without having side-effects , people can take a signal. Will probably be back to get more. Thanks