उत्तराखंड

Dehradun Crime : नाबालिग को झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सख्त कैद

[ad_1]

देहरादून. शादी का झांसा देना या यह झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले कई बार आते रहे हैं, लेकिन ऐसे किसी मामले में 20 साल की कठोर कैद की सज़ा होना देहरादून में कम ही सुना गया है. इस मामले में दो पेंच ये भी रहे कि पीड़िता नाबालिग थी और आरोपी ने अपनी असली पहचान छुपाकर उसे इस तरह का झांसा दिया. यही नहीं, मामले को अदालत ने इतना संगीन माना कि 20 साल की सज़ा देने के साथ ही 45 हज़ार रुपये का जुर्माना भी ठोका. सोमवार को आया यह फैसला अदालत परिसर में खासी चर्चा में रहा.

क्या था झांसे का पूरा मामला?
फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज अश्विनी गौड़ की अदालत ने यह फैसला सुनाया. सरकारी वकील किशोर कुमार ने बताया कि जुलाई 2018 में वसंत विहार पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था. एक युवक ने अपनी बहन के संपर्क में आए युवक के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत के अनुसार युवक की नाबालिग बहन को आमिर नाम के एक युवक ने अपने झांसे में लिया था. आमिर सिद्दीकी निवासी शास्त्री नगर खाला ने खुद को हर्ष बताकर किशोरी को उसने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा दिया था. इस धोखेबाज़ी के दौरान आरोपी आमिर ने नाबालिग से कई बार दुष्कर्म को अंजाम दिया था.

कैसे खुली आरोपी की करतूत?
मामले के मुताबिक आमिर ने किशोरी से अलग अलग समय में दुष्कर्म किया था और उससे कुल 56 हजार रुपए भी झटक लिये थे. इस बीच एक दिन उसने किशोरी से एटीएम कार्ड लिया और तीन हजार रुपए निकाले लेकिन, यह एटीएम कार्ड किशोरी के भाई का था. ट्रांज़ैक्शन होते ही किशोरी के भाई को पता चल गया. जब उसने बहन से पूछा तो सारी बात खुल गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजा गया. इस पूरे मामले में सरकारी वकील ने सात गवाह पेश किए. इसके आधार पर न्यायालय ने सोमवार को फैसला देकर दोषी को 20 साल के सख्त कारावास के साथ 45 हजार रुपये जुर्माने की सज़ा दी.

uttarakhand crime news, rape case verdict, उत्तराखंड क्राइम न्यूज़, बलात्कार कांड में फैसला, aaj ki taza khabar, UK news, UK news live today, UK news india, उत्तराखंड ताजा समाचार, UK news today hindi, UK news english, Uttarakhand news, Uttarakhand Latest news, Dehradun city crime, Dehradun Crime News, अपराध समाचार, देहरादून अपराध समाचार, Crime News, Dehradun news, Dehradun latest news, Dehradun news live, Dehradun news today, Today news Dehradun

36 घंटे चले Devbhoomi Cyber Hackathon में 15 टीमों ने हिस्सा लेकर एप बनाए और उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें नकद पुरस्कार से नवाज़ा.

साइबर हैकैथॉन में बने 12 एप
उत्तराखंड साइबर ठगी के मामलों में देश के टॉप 5 स्टेट्स में शामिल रहा. इस तरह के अपराध से निपटने के लिए देश भर से आईटी से जुड़े छात्रों के लिए 3 दिनों की एक मैराथन का आयोजन देहरादून में हुआ, जिसमें देश भर के करीब 50 छात्रों ने कोडिंग कर पुलिस की मदद के लिए एप बनाए. रिकॉर्ड मेंटेन, ऑनलाईन बिना किसी नम्बर के कैसे हैकर्स हैकिंग करते हैं, उनका तोड़, साथ ही जल्द से जल्द कैसे हैकर्स की मूवमेंट को पता लगाया जाए, ऐसे कई विषयों पर 12 एप्लिकेशन तैयार की गईं.

देहरादून में जल्द पशु शवदाह गृह खुलेगा
पशुओं के शवदाह की समस्याओं को हल करने के लिए देहरादून में इलेक्ट्रिक शवदाह का इंतज़ाम किया जा रहा है. नगर निगम ने करीब दो करोड़ रुपये पर प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव पर शासन से स्वीकृति मिले पर सेलाकुई स्थित कांजी हॉउस में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस मशीन से मृत पशुओं का अंतिम संस्कार इको फ्रेंडली ढंग से होगा. अगर कोई पालतू पशु की अस्थियां ले जाना चाहे तो यह सुविधा भी रहेगी. और अगर कोई पंडित के ज़रिये पूजन विधि के साथ संस्कार कराना चाहे तो करा सकेगा.

Tags: Dehradun news, Rape Case, Uttarakhand news



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk