नीलकंठ मार्ग पर लगा 7 किलोमीटर जाम 7 घंटे से अधिक फंसे रहे श्रद्धालु
[ad_1]
यमकेश्वर। नीलकंठ महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्त नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा क्योंकि गरुड़ चट्टी से लेकर नीलकंठ महादेव तक लंबा जाम लग गया जाम खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी बताया जा रहा है कि जाम लगभग 7 घंटे तक रहा पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के के बाद जाम खोला बता दें कि गरुड़ चट्टी से लेकर नीलकंठ तक सड़क से सकरी होने के कारण गाड़ियां पास नहीं हो पाती हैं इस वजह से लंबा जाम लग जाता है स्थानीय लोग बहुत समय पहले से नीलकंठ बायपास मार्ग की मांग कर रहे हैं लेकिन मार्ग अभी तक अधूरा है बता दें कि नीलकंठ बायपास मार्ग गरुड़ चट्टी से पटना होते हुए भादसी नीलकंठ बनना था भादसी से पटना की ओर लगभग आधा निर्माण हो चुका है लेकिन वाद होने के कारण अवशेष मार्ग बचा है यदि उक्त मार्ग का निर्माण हो जाता है तो यात्रियों को काफी सुविधा मिल जाएगी साथ ही स्थानीय व्यक्तियों को आवाजाही में काफी सुविधा मिलेगी ।
[ad_2]
Source link