राष्ट्रीय

अपने हुलिए से ग्रेटर नोएडा पुलिस को चकमा दे रहे थे ड्रग तस्कर, फिर ऐसे खुला राज

[ad_1]

ग्रेटर नोएडा. कुछ ड्रग तस्कर लगातार ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में नशे का सामान बेच रहे हैं. ज्यादातर वो पी-3 गोल चक्कर पर ड्रग सप्लाई करते हैं. मुखबिरों से यह खबर मिलते ही ग्रेटर नोएडा पुलिस (Greater Noida Police) अलर्ट हो गई. ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए गोल चक्कर पर जाल बिछा दिया. लेकिन खासी कोशिशों के बाद भी ड्रग तस्करों (Drug smugglers) का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. इसी दौरान पुलिस को ड्रग तस्करों के संबंध में एक ऐसी खबर मिली कि जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया. लेकिन उनके हुलिए को देखकर पुलिस भी दंग रह गई.

बंगाल का रहने वाला सैन्टू दे रहा था पुलिस को गच्चा

सैन्टू पुत्र रातून निवासी ग्राम किशननगर थाना कोटवारगी जिला नदिया पश्चिम बंगाल किराये का मकान लेकर हल्दौनी मोड़ थाना ईकोटेक इलाके में रह रहा था. उसकी दोस्ती राहुल पुत्र कलवा नई आबादी, दादरी से हो गई थी. दोनों लोग मिलकर ग्रेटर नोएडा में डोडा पाउडर की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस जल्द ही पहचान न पाए या उसे शक न हो इसके लिए बंगाल निवासी सैन्टू महिलाओं का भेष रखकर निकलता था.

वो ज्यादातर सलवार-सूट पहनकर सिर पर दुपट्टा रखता था. जबकि शुरुआत में ग्रेटर नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शातिर पुरुष बदमाश ड्रग सप्लाई कर रहा है. यही वजह थी कि पुलिस ग्रेटर नोएडा में पुरुष बदमाश को तलाश रही थी और दूसरी ओर सैन्टू महिलाओं के भेष में ड्रग सप्लाई कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा.

UP और राजस्थान में घूम रहे हैं देश के 50 फीसद आवारा गोपशु, पढ़िए राज्य-शहरों की लिस्ट

पुलिस को सैन्टू के पास से मिला 2.5 किलो डोडा

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने जिस वक्त बंगाल निवासी सैन्टू और राहुल को गिरफ्तार किया तो उनके पास से 2.5 किलो डोडा पाउडर बरामद किया. जिसे वो पी-3 गोल चक्कर पर बेच रहे थे. पुलिस को दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्स में मुकदमा दर्ज किया है. आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जेल में ड्रग सप्लाई करने वाला भी चढ़ चुका पुलिस के हत्थे

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह ने अधिकारियों को बताया कि जेल के अंदर बंद सदस्यों को जब जमानत नहीं मिल पाती थी तो तारीख पर कोर्ट आने के दौरान उनके साथ नशे का सामान भेजा जाता था. इसके लिए चरस, स्मैक, गांजा और नशे की गोलियों को कैप्सूल, छोटी-छोटी मात्रा को पन्नी में लपेटकर गिरोह के सदस्य पानी और केले के साथ निगल लेते हैं.

काफी समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जेल के अंदर नशे का सामान पहुंचाया जा रहा है. लेकिन जेल के गेट पर सघन तलाशी होने के बावजूद कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था. लेकिन चेकिंग के दौरान अक्सर जेल के अंदर नशे का सामान मिल रहा था. फिर जब कोर्ट में तारीख पर आने वाले बंदियों पर निगाह रखी जाने लगी तो इस खेल का खुलासा हुआ था.

Tags: Drug mafia, Greater noida news, Noida Police



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *