राष्ट्रीय

E Auction News: प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी का अंतिम दिन, जानें किस उपहार की बोली 200 गुना बढ़ी

[ad_1]

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) को मिले उपहारों (Gifts) और स्मृति चिन्हों (mementos) की ऑनलाइन नीलामी (E Auction) का आज अंतिम दिन है. शाम पांच बजे नीलामी बंद हो जाएगी. अभी तक चल रही नीलामी में बेस कीमत से सबसे अधिक बोली गदा की गई है. इसकी 200 गुना अधिक बोली लग चुकी है. इतना ही नहीं इसकी बोली में भाग लेने वाले बोली दाताओं की संख्‍या भी काफी अधिक है. चूंकि अभी बोली जारी है, इसलिए संभावना है कि शाम तक बोली और भी बढ़ सकती है. दूसरे नंबर पर स्‍टेचू ऑफ यूनिटी की प्रतिरूप की बोली गई है. इसकी बोली करीब 167 गुना अधिक गई है. खास बात यह है कि केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी स्‍वयं ई-नीलामी की प्रगति की समीक्षा समय-समय पर कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री को उपहार में मिले गदा की बेस कीमत 2500 रुपए रखी गई थी, अब इसकी बोली 5 लाख पहुंच गई है, यानी 200 गुना अधिक बोली गई है. बोली में 54 लोग शामिल हो चुके हैं. वहीं, दूसरे नंबर स्‍टेचू ऑफ यूनिटी की प्रतिरूप की बोली गई है. इसकी बेस कीमत 1500 रुपए थी और बोली 2.5 लाख पहुंच चुकी है, यानी 167 गुना अधिक है. बोली में 57 लोग शामिल हो चुके हैं. हालांकि सबसे अधिक बोलीदाताओं में नंबर स्‍टेचू ऑफ यूनिटी की प्रतिरूप भी शामिल है. इसके अलावा भगवान राम,लक्ष्‍मण, सीता और हनुमान के मूर्ति के लिए 57 लोगों ने बोली लगाई है. इनकी बोली 17 गुना अधिक गई है. राम,लक्ष्‍मण, सीता और हनुमान के मूर्ति और स्‍टेचू ऑफ यूनिटी की प्रतिरूप दोनों उपहारों के लिए सबसे अधिक बोलीदाता शामिल हुए हैं.

सबसे अधिक बेस कीमत

इस नीलामी में सबसे अधिक मूल कीमत वाला उपहार टोक्‍यो ओलंपिक 2020 में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा द्वारा प्रधानमंत्री को सौंपा गया भाला है. इसकी बेस कीमत 1 करोड़ रुपए रखी गई है. वहीं, पैरालंपिक विजेताओं के इस्‍ताक्षर वाले अंगवस्‍त्र की गई बेस कीमत 90 लाख रुपए थी, जो बढ़कर एक करोड़ रुपए पहुंच चुकी है. यानी 10 लाख रुपए बोली बढ़ चुकी है.

1338 उपहार और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी

ई-नीलामी के इस दौर में लगभग 1338 स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी की जा रही है. टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों और टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री को उपहार में दी खेल संबंधित चीजें हैं. इसके साथ हीअयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग, अंगवस्त्र शामिल हैं. ई नीलामी 17 सितंबर को शुरू हुई थी.

बंद हो चुकी है बोली

वहीं, कुछ उपहारों की बोली बंद हो चुकी है. जिनमें च‍िडि़या के आकार शिप है, जिसकी बेस कीमत 12000 थी और 10 लाख रुपए में बोली बंद हो चुकी है, वहीं लकड़ी का अशोक स्‍तंभ है, जिसका बेस कीमत 4000 और बोली 13 लाख एक सौ रुपए में बोली बंद हो चुकी है. वहीं, पारंपरिक होराई की भी बोली बंद हो चुकी है, इसकी बेस कीमत 2000 थी और बोली 12 लाख पहुंच चुकी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *