फ़तेहाबाद: महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा सभी सुरक्षित
[ad_1]
. (प्रतीकात्मक तस्वीर).
Haryana News: इस महिला के पहले भी एक बेटी है. वहीं चिकित्सकों का कहना है कि अक्सर आईवीएफ तकनीक से इस प्रकार दो या तीन बच्चे पैदा हो जाते हैं, लेकिन इस महिला ने नेचुरल तरीके से बच्चों को जन्म दिया है. हर कोई इससे हैरान है.
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के वरदान अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. महिला द्वारा एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने की शहर में पूरी चर्चा रही. महिला के पहले भी एक बच्चा है.
जानकारी के अनुसार, गांव अलीकां निवासी कुलवंत कौर पत्नी सुरेश कुमार निवासी अलीकां को प्रसव पीड़ा होने पर शहर के वरदान अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. महिला ने आज एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. इनमें एक लड़की व दो लड़के हैं, जिनको फिलहाल नर्सरी में रखा गया है. महिला के एक साथ तीन बच्चे देने की पूरे क्षेत्र में चर्चा चल रही है.
बता दें कि इस महिला के पहले भी एक बेटी है. वहीं चिकित्सकों का कहना है कि अक्सर आईवीएफ तकनीक से इस प्रकार दो या तीन बच्चे पैदा हो जाते हैं, लेकिन इस महिला ने नेचुरल तरीके से बच्चों को जन्म दिया है. हर कोई इससे हैरान है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link