राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन का पहला मामला दर्ज, 7 साल का बच्‍चा पॉजिटिव

[ad_1]

कोलकाता . पश्चिम बंगाल (west bengal) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) का पहला मामला दर्ज हो गया है. जानकारी के मुताबिक यहां के मुर्शिदाबाद में सात साल का एक बच्‍चा ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिला है. यह बच्‍चा 10 दिसंबर को अबु धाबी से हैदराबाद लौटा था. ओमिक्रॉन भारत के 10 राज्यों तक पहुंच चुका है. बुधवार को तेलंगाना में तीन और पश्चिम बंगाल में 1 मामला दर्ज होने के साथ ही देश में अब तक 65 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे अधिक मामले महाराष्‍ट्र में देखे गए हैं.

पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. बच्‍चे के संपर्क में आए सभी लोगों का टेस्‍ट कराया जा रहा है. इसी तरह तेलंगाना (Telangana) में दो विदेशी नागरिक ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं. राजधानी हैदराबाद में केन्‍या और सोमालिया के नागरिकों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. यह जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.

ये भी पढ़ें :   अपने खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस पर पूर्व CJI रंजन गोगोई बोले- कानून करेगा अपना काम

ये भी पढ़ें :  कोविड टास्क फोर्स के चीफ बोले- कोरोना के खिलाफ अप्रभावी हो सकती हैं मौजूदा वैक्सीन

तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने संवाददाताओं को बताया कि 12 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंची केन्या की 24 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा सोमालिया का 23 वर्षीय एक युवक भी ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है. दोनों में इस रोग के कोई लक्षण नहीं हैं. दोनों के जांच के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था.

गौरतलब है कि ओमिक्रॉन  स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है.

Tags: Corona Virus, Omicron variant, Telangana, West bengal



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *