राष्ट्रीय

परमबीर चक्र से लेकर सेना मेडल तक…. जानिए सम्मानित होने वालों को कितना मिलता है पैसा?

[ad_1]

नई दिल्‍ली. बालाकोट एयर स्‍ट्राक के पाकिस्‍तान के F-16 लड़ाकू विमान (F-16 Fighter Aircraft) गिराने भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में पूर्व विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से वीर चक्र से सम्मानित किया गया. इसी तरह आर्मी के सैपर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. जबकि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढोंढियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. शहीद नायाब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.

भारत में वीरता पुरस्‍कारों को मोटे तौर पर दो श्रेणियों में बांटा जा सकता है. इसमें एक तो स्वतंत्रता पूर्व वीरता पुरस्कार है और दूसरा स्वतंत्रता के बाद के वीरता पुरस्कार हैं. स्वतंत्रता पूर्व वीरता पुरस्कारों में इंडियन ऑर्डर ऑफ मेरिट, मिलिट्री क्रॉस आदि शामिल हैं जबकि स्वतंत्रता के बाद वीरता पुरस्कारों में कई मेडल को शामिल किया गया. इसमें परमवीर चक्र, शौर्य चक्र, अशोक चक्र आदि शामिल हैं.

ये पुरस्‍कार उन सैनिकों को दिए जाते हैं जिन्‍होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की रक्षा की और दुश्‍मनों के छक्‍के छुड़ा दिए. इन मेडल में कई देश की सेवा करते हुए शहीद जवानों के परिवार वालों को दिए जाते हैं. इन पुरस्कारों में उनके साथ एक भत्ता भी दिया जाता है. पहले इस भत्‍ते में दी जाने वाली मदद काफी कम थी, जिसे भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से साल 2017 में बढ़ा दिया गया था.

इसे भी पढ़ें :- एयर स्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन को मिला ये सम्मान, F-16 किया था तबाह

(i) परमवीर चक्र –पहले रु. 10,000/- प्रति माह —  अब रु. 20,000/-प्रति माह
(ii) अशोक चक्र– पहले रु. 6,000/- प्रति माह —  अब रु. 12,000/- प्रति माह
(iii) महावीर चक्र– पहले रु. 5,000/- प्रति माह —  अब रु. 10,000/- प्रति माह
(iv) कृति चक्र– पहले रु. 4,500/- प्रति माह —  अब रु. 9,000/- प्रति माह
(v) वीर चक्र– पहले रु. 3,500/- प्रति माह —  अब रु. 7,000/- प्रति माह
(vi) शौर्य चक्र– पहले रु. 3,000/- प्रति माह — अब रु. 6,000/- प्रति माह
(vii) सेना पदक– पहले रु। 1,000/- प्रति माह — अब रु. 2,000/- प्रति मा

Tags: Gallantry Award, Paramvir Chakra, Vir Chakra



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *