उत्तराखंड

Gangs of Uttarakhand : अल्मोड़ा जेल से चल था गैंग, STF ने पकड़े 4 गैंगस्टर, कई जेलकर्मी रडार पर

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड एसटीएफ ने अल्मोड़ा जेल में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया, तो बड़ा खुलासा यह हुआ कि मोबाइल फोन और कैश रखकर जेल से ही गैंग चलाए जा रहे हैं. एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान अल्मोड़ा जेल से 3 मोबाइल फोन, 4 सिम और 1 लाख 29 हज़ार रुपये कैश बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि एसटीएफ को इनपुट मिला था कि कुख्यात बदमाश कलीम अहमद, जो अल्मोड़ा की जेल में लम्बे समय से बंद है, वह कारागार से ही अपने गैंग की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. यह भी इनटेल था कि जेल से मोबाइल के माध्यम से कलीम गैंग के गुर्गों के सम्पर्क में है.

जेल से कैसे चल रहा था गैंग?
इस कार्रवाई से हुए बड़े खुलासे के बाद बताया जा रहा है कि बदमाश अब्दुल कलीम अहमद ने जेल से ही मोबाइल फोन पर बात कर बिहार से दो शूटर अक्षय कुमार और साहिब कुमार बिहार के चंपारण से बुलवाए थे. इन दोनों को एसटीएफ टीम द्वारा हरिद्वार से अवैध हथियार के साथ अरेस्ट किया गया. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Lockdown : और बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू, जानिए किस तरह के प्रतिबंध कब तक रहेंगे

फिरौती और हत्या का था प्लान!
दोनों शूटर चंपारण के पप्पू उर्फ लंगड़ा गैंग से बताए जाते हैं, जिनसे अब्दुल कलीम हरिद्वार के एक बड़े व्यापारी से फिरौती की रकम उठाना चाहता था. रकम न देने पर इन शूटरों को हत्या करने के आदेश थे. साथ ही STF ने एक आरोपी सद्दाम निवासी हरिद्वार को गिरफ्तार किया, जिससे अवैध असलहा बरामद हुआ. वहीं पूरी रणनीति में बदमाशों को शरण देने और सूचना उपलब्ध करने वाले आरोपी नदीम को भी STF ने हरिद्वार के मंगलौर से गिरफ्तार किया.

uttarakhand news, uttarakhand crime, uttarakhand crime news, crime news, uttarakhand jail, उत्तराखंड न्यूज़, उत्तराखंड अपराध, उत्तराखंड अपराध समाचार

अल्मोड़ा जेल में कार्रवाई के बारे में मीडिया से बात करती एसटीएफ टीम.

जेल में क्या कोई मिलीभगत मिली?
इस पूरी कार्रवाई में STF ने अल्मोड़ा जेल कर्मचारी ललित मोहन भट्ट की भी संलिप्तता पाई है, जो उपनल के माध्यम से जेल में ड्राइवर था. भट्ट के बैंक खाते में अवैध वसूली की धनराशि आती थी और भट्ट द्वारा यह रकम कलीम अहमद को उपलब्ध कराई जाती थी. भट्ट को भी गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. आरोपी भट्ट के खाते में STF को 10 लाख रुपये के ट्रांजैक्शन संबंधी दस्तावेज़ भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें : Dehradun News : अब वीकेंड पर नदी किनारे पार्टी पड़ सकती है महंगी, नियम तोड़े तो कटेंगे चालान

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि इतना बड़ा कारनामा जेल से चल रहा है, जिसमें जेल से जुड़े कई कर्मचारी रडार में हैं. इनसे लगातार पूछताछ चल रही है. STF पूरे नेक्सस का जल्द पर्दाफाश करेगी. वहीं, डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि कुख्यात बदमाश अब्दुल कलीम पर कई मुकदमे चल रहे हैं, जो आजीवन जेल की सज़ा काट रहा है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *