उत्तराखंड

Gen. Bipin Rawat Demise : उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक, नहीं होगा कोई समारोह

[ad_1]

देहरादून. वायु सेना का चॉपर क्रैश होने से देश के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और 11 अन्य के देहावसान के बाद देश भर में शोक की लहर है. उत्तराखंड में शोक का प्रमुख कारण यही है कि जनरल रावत राज्य की मिट्टी से ही ताल्लुक रखते थे. उनके निधन के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य में तीन दिनों के राजकीय शोक का ऐलान करते हुए कहा है कि इस दौरान कोई समारोह या आयोजन नहीं किए जाएंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये इस तरह की घोषणा की और एक निजी संदेश जारी करते हुए जनरल रावत व अन्य दिवंगतों के प्रति भावभीनी श्रद्धां​जलि दी.

धामी ने ट्विटर पर लिखा, ‘देश के चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत जी के निधन से पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर है. उत्तराखण्ड सरकार ने पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज अर्धनत रहेगा व किसी प्रकार के सरकारी समारोह का आयोजन नहीं होगा.’ उत्तराखंड के सभी प्रमुख नेताओं और व्यक्तित्वोंं ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी लिखा कि उन्होंने गुरुवार के अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए.

हरीश रावत ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
रावत ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘भारत की महान सैन्य परंपरा के ध्वजवाहक पर हम सबको गर्व है… हमें व सारे देश को गहरा आघात लगा है. उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत जी भी तीसरी जनरेशन में सेना में थे, एक गौरवशाली सैन्य अधिकारी रहे और उप थल सेनाध्यक्ष रहे. हमारे उनसे घनिष्ठ पारिवारिक रिश्ते थे. देश की इस महान दु:ख की घड़ी में जनरल बिपिन रावत का जाना उत्तराखंड के लिए एक पारिवारिक त्रासदी भी है.’

गौरतलब है कि बुधवार को तमिलनाडु में भारतीय वायु सेना के एक चॉपर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद उसमें सवार जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका_रावत, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, ले. क. हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल और टेक्निकल टीम के अन्य सदस्यों का भी निधन हो गया. इस खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Bipin Rawat, CDS General Bipin Rawat, GEN Bipin Rawat Passes Away, Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand Government, Uttarakhand news



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *