राष्ट्रीय

Gujarat Panchayat Elections: गुजरात की 10,800 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में 19 दिसंबर को होंगे चुनाव

[ad_1]

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) की कुल 10,879 ग्राम पंचायतों (Gram Panchayat Elections) में सरपंच तथा पंचों के निर्वाचन के लिए मतदान (Voting) 19 दिसंबर को होना है. राज्य चुनाव आयुक्त संजय प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में चुनावी कार्यक्रम (Election Schedules) घोषित करते हुए कहा कि चुनाव के लिए 29 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इनमें से 10,117 ग्राम पंचायतों का पांच साल का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है, वहीं 65 ग्राम पंचायतों में बंटवारे या मौजूदा संस्था के भंग होने के कारण चुनाव हो रहे हैं। 697 पंचायत ऐसी हैं जहां विभिन्न कारणों से सीटें खाली हो गई हैं.

उन्होंने बताया, सभी ग्राम पंचायतों को मिलाकर करीब 2.06 करोड़ मतदाता 10,879 ग्राम पंचायतों के 10,284 सरपंचों और 89,702 पंचायत सदस्यों (पंचों) का चुनाव करेंगे. नामांकन भरने की अंतिम तिथि चार दिसंबर है और नाम सात दिसंबर तक वापस लिए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के संबंध में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. प्रसाद ने कहा, 27,000 से ज्यादा मतदान केन्द्रों में 19 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. वोटों की गिनती 21 दिसंबर को होगी.

वार्डों की संख्या ज्यादा होने के कारण मतदान के लिए ईवीएम के स्थान पर मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा. चुनाव के लिए हम 54,000 से ज्यादा मतपेटियों का उपयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि 5,000 से ज्यादा चुनाव अधिकारियों, 1.5 लाख मतदन कर्मियों और 58,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें :- बिहार पंचायत चुनाव: थम गया 8वें चरण के प्रचार का शोर, 24 को 36 जिलों के 55 प्रखंडों में होगा मतदान

2 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
इस बार ग्राम पंचायत के चुनाव में 20,65,3374 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 10,64,65,24 पुरुष व 1000,6850 महिला मतदाता शामिल होंगी. मतदाने के लिए कुल 27085 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे और कुल 54,387 मतदान पेटियों की आवश्यकता होगी. चुनाव के लिए अधिकारियों की लिस्‍ट भी तैयार कर ली गई है. चुनाव अधिकारियों की संख्या 2657 रहेगी, सहायक मतदाता अधिकारियों की संख्या 2990, पोलिंग स्टाफ की संख्या 15,77222 होंगे और 58835 पुलिस कर्मी लगाए जाएंगे.

Tags: Election, Gram Panchayat Elections, Gujarat



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk