Haryana Viral Video: नई कार में बुजुर्ग से लगा डंडा, शख्स ने की मारपीट दी गालियां, गिरफ्तार
[ad_1]
तारा ठाकुर
पंचकूला. पुरानी किताबों में लिखा है कि नर सेवा नारायण सेवा (यानी कि इंसान की सेवा ही भगवान की सेवा होती है). लेकिन हम आपको दिखा रहे हैं कि ऐसी वीडियो जिसे देखने के बाद आपका खून भी खोल उठेगा. यह वीडियो हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-11 की है, जहां पर एक बुजुर्ग जैसे आंख से कम दिखता है और वह पैदल सैर कर रहा था.
एकाएक वहां से एक गाड़ी उसके करीब से गुजरती है और उस बुजुर्ग की छड़ी उसकी गाड़ी पर जा लगी और उस गाड़ी पर फ्लैट पड़ गया. बस फिर क्या था…गाड़ी से उतरा शख्स ने बुजुर्ग पर उसकी छड़ी बुजुर्ग पर दे मारी. इतना ही नहीं उस बुजुर्ग को गालियां तक दी. यह देख कर आसपास के लोग और बुजुर्ग को गवारा ना हुआ और वह बीच-बचाव करने लगे, लेकिन मानो युवक पर तो जैसे खून सवार था.
इतना ही नहीं, बुजुर्ग की छड़ी छीन कर उस पर ही दे मारी. बुजुर्ग दलील देता रहता है और माफी भी मांगता है कि उसे कम दिखाई देता है. उसने डंडा नहीं मारा है. लेकिन यह कैसा इंसाफ है, अगर किसी बुजुर्ग या बच्चे से गलती हो जाए और बीच सड़क पर इस तरह से मारना इंसानियत को शर्मसार करता है.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
पंचकूला के सेक्टर 11 में बुजुर्ग के साथ मारपीट के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पंचकूला के सेक्टर 5 थाने के प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि उनके पास एक शिकायत आई थी कि बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई है, जिस पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
आपके शहर से (पंचकुला)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Car video viral, Haryana police
[ad_2]
Source link