उत्तराखंड में अगले 2 दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट, उत्तरकाशी जिले में 18 को सभी स्कूल बंद
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले दो दिनों के दौरान कई जिलों में मूसलाधार बारिश (Heavy rain) होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological department) ने इसके मद्देनजर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. सरकार ने भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए एसडीआरएफ और पुलिस को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग के अलर्ट को लेकर रविवार को वरिष्ठ पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज और कल उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग के वैज्ञानिकों ने इसके मद्देनजर 17 से लेकर 19 अक्टूबर तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 18 अक्टूबर यानी सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार वर्षा की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने सरकारी एजेंसियों से इस अलर्ट को लेकर सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा है.
उत्तराखंड में अगले 2 दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ANI
इधर, मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद उत्तरकाशी जिले के डीएम ने 18 अक्टूबर को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. जिले के डीएम मयूर दीक्षित ने अपने आदेश में कहा है कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा जरूरी है. इसलिए 18 अक्टूबर यानी सोमवार को जिले के सभी स्कूल बंद रखे जाएं.
उत्तर प्रदेश में भी बदला मौसम
वहीं उत्तर प्रदेश के भी एक बड़े हिस्से में शनिवार रात से ही मौसम बदल गया. प्रदेश के उत्तरी हिस्से के साथ ही दिल्ली एनसीआर में भी तेज बारिश का दौर लगातार जारी है. नोएडा, गाजियाबाद में शनिवार देर रात शुरू हुई बारिश रविवार सुबह भी जारी रही. वहीं तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश में कई इलाकों में पेड़ भी गिर गए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link