बाबरी मस्जिद विध्वंस की 29वीं बरसी, अयोध्या में हाई अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इतंजाम
[ad_1]
फैजाबाद: अयोध्या (Ayodhya) में बाबरी मस्जिद विध्वंस (Babri Masjid Demolition) की 29वीं बरसी को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. 6 दिसंबर 1992 में कारसेवकों ने विवादित ढांचे को गिरा दिया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद ना तो बाबरी विध्वंस वर्षगांठ अयोध्या में मनाई जाती है ना हिन्दू समुदाय इसे लेकर उत्सव मनाता है. हालांकि इस दिन किसी भी तरह का सांप्रदायिक टकराव न हो इसके लिए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है और सुरक्षाबल लगातार यहां मुस्तैद हैं.
जुलाई 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अयोध्या विवाद को खत्म कर दिया था. इसमें रामजन्म भूमि कॉम्प्लेक्स भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए दिया गया था. वहीं 5 एकड़ जमीन सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिए दी गई थी. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर का निर्माण कार्य जारी है जिसका शिलान्यास पीएम मोदी ने किया था. वहीं मस्जिद निर्माण के लिए दी गई जमीन पर अयोध्या विकास प्राधिकरण नक्शे को पास करने का काम अंतिम चरण में है.
इस मामले में बाबरी मस्जिद से जुड़े पक्षों ने कहा कि अब 6 दिसंबर को काला दिवस मनाने की जरुरत नहीं है. बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि, सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले साल यह फैसला सुनाया था और हम सब इसे स्वीकार करते हैं.
वहीं अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक आर के चतुर्वेदी ने कहा कि अयोध्या शुरू से एक संवेदनशील मुद्दा रहा है इसलिए हम नियमित चेकिंग व पेट्रोलिंग कर रहे हैं. शहर के हर इलाके में जवानों को तैनात किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ayodhya, Babri demolition
[ad_2]
Source link