हिंदू व हिंदुत्व का मतलब BJP और RSS से नहीं, महबूबा मुफ्ती ने ऐसे किया सलमान खुर्शीद का समर्थन
[ad_1]
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती. (फाइल फोटो)
महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हिंदुत्व (Hindutva) और हिंदू (Hindu) धर्म को हाइजैक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाने वाले, उनका कत्ल करने वाले सांप्रदायिक संगठनों की तुलना आईएसआईएस जैसे किसी भी संगठन से कर सकते हैं. महबूबा मुफ्ती ने इस दौरान हिंदू व हिंदुत्व से बीजेपी और आरएसएस से कोई ताल्लुक नहीं रहने की बात भी कही.
नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की नई किताब में हिंदुत्व की तुलना खूंखार इस्लामी आतंकी संगठन बोको हरम और आईएसआईएस की विचारधारा से करने पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) भी इस हंगामे में कूद पड़ी हैं. महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हिंदुत्व (Hindutva) और हिंदू (Hindu) धर्म को हाइजैक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाने वाले, उनका कत्ल करने वाले सांप्रदायिक संगठनों की तुलना आईएसआईएस जैसे किसी भी संगठन से कर सकते हैं. महबूबा मुफ्ती ने इस दौरान हिंदू व हिंदुत्व से बीजेपी और आरएसएस से कोई ताल्लुक नहीं रहने की बात भी कही.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हिंदुत्व कभी भी सांप्रदायिकता को बढ़ावा नहीं देता है, लेकिन आरएसएस और बीजेपी लोगों को लड़ाने की कोशिश में लगी रहती है. उन्हें लगता है कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म का मतलब बीजेपी और आरएसएस है, जबकि ऐसा नहीं है. महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी व आरएसएस जो लोगों को पढ़ाना चाहती है, वह न तो हिंदू धर्म है और न ही हिंदुत्व. जो सांप्रदायिक पार्टी हैं, उसकी तुलना आतंकी संगठनों से की जा सकती है. जो धर्म के नाम पर लिंचिंग करते हैं, उसकी तुलना आईएसआईएस क्या, किसी भी आतंकवादी संगठन से कर सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link