सावधान! सूरत में तीन साल के बच्चे ने पॉप-अप पटाखे खाए, दस्त और उल्टी से मौत
[ad_1]
सूरत. दिवाली के त्योहार के दौरान माता-पिता अपने बच्चों के लिए तरह-तरह के पटाखे लाते हैं और उन्हें खुश रखने की कोशिश करते हैं. लेकिन कुछ माता-पिता अपने बच्चों को पटाखे के साथ अकेला छोड़ देते हैं और कभी-कभी गंभीर दुर्घटना भी हो जाती है. ऐसी ही आंखें खोलने वाली घटना गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में हुई. सूरत के डिंडोली में तीन साल के एक बच्चे ने पॉप-अप पटाखे खा लिए. दस्त और उल्टी के कारण बच्चे के गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
माता-पिता को आगाह करने वाले इस मामले की बात करें तो सूरत के डिंडोली में उनके पिता 3 साल के बच्चे के लिए पटाखे लेकर आए थे. बच्चे को छोटे होने के कारण इन पटाखों को फेंकने और फोड़ने के बाद उन्हें घर पर छोड़ दिया गया था. इसके बाद बच्चा ऐसे बीमार पड़ गया जैसे उसने पटाखों को निगल लिया हो और ठीक नहीं हुआ. डायरिया-उल्टी में पॉप-अप पटाखे फूटने के बाद उसे आगे के इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और बच्चे द्वारा पटाखों को खाये जाने पर आश्चर्य जताया. साथ ही डॉक्टरों ने सभी अभिभावकों से दिवाली के पटाखों को लेकर सतर्क रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें : आर्यन के पकड़े जाने से परेशान थे राहुल गांधी, शाहरुख खान को लिखा था खत
सूरत के नवगाम डिंडोली में एक मासूम के पेट से पटाखा निकलने के बाद एक मासूम को मृत घोषित करने के बाद डॉक्टरों को भी आश्चर्य हुआ है. हालांकि मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बढ़ईगीरी का काम करने वाले बिहार निवासी राज शर्मा ने बताया कि वह पहली बार बच्चों के लिए पटाखे लेकर आया था. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि मासूम बच्चा पटाखे को कब खा गया. बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आने के बाद डॉक्टर लोगों को सतर्क रहने का संदेश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : कोवैक्सिन को WHO की मंजूरी मिलने पर बोले मांडविया- ये आत्मनिर्भर भारत की दिवाली है
राज शर्मा ने कहा कि वह परिवार के साथ 8 महीने पहले ही बिहार से सूरत आए थे. परिवार में उनकी पत्नी, 3 साल के बड़े बेटे शौर्य और 2 साल की बेटी थे. उन्हें बेटे की चिंता थी जो 24 घंटे से अचानक बीमार पड़ गया था. उसे इलाज के लिए पास के एक डॉक्टर को भी दिखाया था. अचानक बेटे को उल्टी होने लगी तो उसे एक बार फिर डॉक्टर के पास ले जाया गया. इस पर डॉक्टर ने ड्रिप लगाकर उसे सिविल अस्पताल ले जाने की सलाह दी. जब सिविल अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने शौर्य को मृत घोषित कर दिया. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
राज शर्मा ने कहा कि वह पुलिस का इंतजार कर रहा है. वहीं उसके परिजनों ने कहा कि पोस्टमार्टम न हो तो अच्छा है. लोगों ने यह भी कहा कि बच्चे को पटाखे खाते किसी ने भी नहीं देखा है. हालांकि राज की पत्नी अंजलि शर्मा ने उल्टी के बाद उसमें पटाखे देखे हैं. वहीं, बीएचएमएस डॉक्टर द्वारा बोतल लगाए जाने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी. राज शर्मा ने भी पोस्टमार्टम न करने की प्रार्थना की है. गौरतलब है कि नवीनतम पटाखों में पॉप अप पटाखे, बच्चे पसंद करते हैं. ये आकार छोटे होते हैं. पेपर बैग की तरह पटाखों में रेत और अल्कोहल होता है. जब ये दीवार या जमीन से टकराते हैं तो धमाके की आवाज के साथ फट जाते हैं. इन पटाखों के एक पैकेट की कीमत 5 से 10 रुपए तक की है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link